भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 37 साल के हो चुके हैं. माना जा रहा है कि वे अपने करियर की ढलान पर हैं. हालांकि अभी तक उनके खेल में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है लेकिन उम्र उनके आगे खेलते रहने में आड़े आ सकती है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही उनका उत्तराधिकारी ढूंढ़ना होगा. अश्विन के साथ खेल चुके दिनेश कार्तिक ने बताया कि कौनसे युवा खिलाड़ी इस दिग्गज स्पिनर की भरपाई कर सकते हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच हुई सीरीज का उदाहरण देते हुए दावेदारों के नाम बताए.
अश्विन ले चुके हैं 500 से ऊपर विकेट
अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेल चुके हैं और 516 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. इसके बाद उनकी जगह भरने पर काम शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें
'वो अलग से ट्रेनिंग करती थीं', मनु भाकर के साथ ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत का बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी आगामी टी20 सीरीज से हुआ बाहर, जानिए किसे मिला मौका ?