Duleep Trophy 2023: त्रिपुरा के गेंदबाज का कहर, रिंकू सिंह की आधी टीम को किया अकेले आउट, ईस्ट जोन की टीम सिर्फ 150 रन पीछे

Duleep Trophy 2023: त्रिपुरा के गेंदबाज का कहर, रिंकू सिंह की आधी टीम को किया अकेले आउट, ईस्ट जोन की टीम सिर्फ 150 रन पीछे

त्रिपुरा के तेज गेंदबाज मणिशंकर मुरसिंह के 5 विकेट की बदौलत दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में ईस्ट जोन की टीम फ्रंटफुट पर है. इस गेंदबाज ने अपने दूसरे दलीप ट्रॉफी मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि सेंट्रल जोन की पूरी टीम 182 रन पर ही ढेर हो गई. ऐसे में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ईस्ट जोन की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी 150 रन पीछे है. दोनों ही विकेटों पर आवेश खान ने कब्जा किया. आवेश ने शांतनु मिश्रा और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट लिया. कप्तान अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दोनों टीमों के बीच ये क्वार्टरफाइनल मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा है.

 

मणिशंकर की गेंदों का कहर


सेंट्रल जोन की तरफ से पहली बार कप्तानी कर रहे शिवम मावी की टीम ने बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 182 रन ही बना पाई. टीम के ओपनर हिमांशु मंत्री और विवेक सिंह टीम के लिए डटकर खेल रहे थे लेकिन मुरसिंह ने विवेक को क्लीन बोल्ड कर दिया. टीम को 39 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद अगला शिकार कुणाल चंदेला का था जो ईशान पोरेल की गेंद पर lbw हो गए. कुणाल सिर्फ 13 रन ही बना पाए. हालांकि टीम को इससे बड़ा झटका तब लगा हिमांशु मंत्री रन आउट हो गए.

 

रिंकू सिंह ने बनाए सबसे ज्यादा रन


मिडिल ऑर्डर में आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह ने कमाल किया और टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने भी उनका साथ दिया और 25 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. कप्तान शिवम मावी ने 1 छक्का लगा टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की और 16 रन ठोके. लेकिन दूसरे छोर से उनका साथ और कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया.

 

ईस्ट जोन की तरफ से मुरसिंह ने 20 ओवरों में 42 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने विवेक सिंह, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, आवेश खान और सारांश जैन का विकेट लिया. वहीं शाहबाज अहमद ने भी 2 विकेट लिए. ईस्ट जोन की तरफ से बल्लेबाजी में फिलहाल क्रीज पर सुदीप कुमार घरामी और शाहबाज नदीम 19 और 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी जन्म की तारीख तो फैंस के बीच मचा बवाल, वजह आई सामने

अर्शदीप सिंह के साथी ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, साढ़े 8 घंटे बैटिंग कर किया करिश्मा, 7 साल की उम्र में शतक बनाकर बना था क्रिकेटर