3 दिन, 3 महाद्वीप, 3 मैच, 6 टीमें और 15000 किलोमीटर की दूरी मगर एक समस्या, इस वजह से थम गया क्रिकेट

3 दिन, 3 महाद्वीप, 3 मैच, 6 टीमें और 15000 किलोमीटर की दूरी मगर एक समस्या, इस वजह से थम गया क्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया में अभी टेस्ट मैचों की बहार हैं. इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत-वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान-श्रीलंका क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट में व्यस्त रहे. ये छह देश तीन अलग-अलग सीरीज में खेल रहे थे और तीन अलग-अलग महाद्वीपों में इनकी टक्कर थी लेकिन एक बात ऐसी रही जिसने ये जुड़े रहे और उसने इन छहों टीमों को परेशान किया. दुनिया के तीन अलग-अलग देशों में होते हुए भी इन टीमों को जिस एक चीज ने जोड़ा वो थी बारिश. इंद्रदेव के चलते टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन दिन बारिश ने बाधा डाली. इससे खेल के रोमांच पर बुरा असर पड़ा और दो मैचों के नतीजे नहीं निकल सके. जो टीमें जीत की दावेदार होकर भी अंक बांटने को मजबूर हुई तो बाकी की दो टीमों को एक तरह से जीवनदान मिल गया.

 

उत्तरी अमेरिका के पोर्ट ऑफ स्पेन से लेकर यूरोप के मैनचेस्टर और एशिया के कोलंबो तक 15 हजार किलोमीटर की दूरी में लगातार बारिश की दखल रही. आगे जानिए बारिश ने कैसे टेस्ट क्रिकेट पर असर डाला और किन टीमों को नुकसान, किनको फायदा हुआ?

 

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, चौथा एशेज टेस्ट


इस टेस्ट के आखिरी दो दिनों पर बारिश की छाया रही. इसमें आखिरी दिन तो बिलकुल भी खेल नहीं हो पाया. इंग्लैंड का पलड़ा भारी था. उसके पास पारी से मुकाबला अपने पास करने का मौका था. लेकिन बारिश ने खेल होने नहीं दिया इससे ऑस्ट्रेलिया को न केवल हार से बचने का मौका मिल गया बल्कि उसने एशेज भी अपने कब्जे में रखी. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में हुए इस मुकाबले में ताबड़तोड़ खेल दिखाया लेकिन बारिश के आगे उसकी एक न चली.

 

भारत-वेस्ट इंडीज, दूसरा टेस्ट


भारतीय टीम ने चौथे दिन जबरदस्त बॉलिंग के बाद तूफानी बैटिंग से मैच पर शिकंजा कस दिया. उसने खुद को जीत का दावेदार बना लिया. लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में भी बारिश की एंट्री हुई. चौथे और पांचवें दिन हुई बारिश ने मैच को पूरा होने नहीं दिया. इसमें भी पांचवें दिन तो एक भी गेंद नहीं हो पाई. नतीजा रहा कि भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम संभावित हार से बच गई. सीरीज 1-0 से भारत ने जीती.

 

श्रीलंका-पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट


पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन सस्ते में निपटा दिया. इसके बाद आतिशी बैटिंग करते हुए मामूली सी बढ़त भी ले ली. जब लग रहा था कि पाकिस्तान दो दिन के अंदर ही स्थित को मजबूत कर लेगा तब इंद्रदेवता कोलंबो में बरसने लगे. दूसरे दिन के खेल में कुछ ही देर का मैच हुआ. बाकी का दिन बादलों की छाया में बारिश से भीगते हुआ गुजरा. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: वेस्ट इंडीज से टेस्ट ड्रॉ होना भारत को पड़ सकता है भारी, बारिश के चलते धुल जाएगा यह सपना!
पंजाब किंग्स के गेंदबाज की स्पीड में उड़े नीतीश राणा के योद्धा, 60 पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचे, 185 रन से मिली करारी शिकस्त
सुपरकिंग्स का नायक बना केएल राहुल का साथी, पहले लिए 2 विकेट फिर 18 गेंद में ठोके 42 रन, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया