भारत में जहां पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होना है. उससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के धाकड़ वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कुल्हे में समस्या उत्पन्न हुई है. जिस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पुष्टि भी की है. हालांकि बटलर ने कहा है कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में उनके खेलने पर चार अक्टूबर को होने वाली प्रैक्टिस के बाद ही फैसला लिया जाएगा. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
स्टोक्स के बारे में बटलर ने बताया कि उनके हिप में निगल आया है. लेकिन वह वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं. अगर हमे रिस्क लेना पड़ा तो आधे टूर्नामेंट के बाद इसके बारे में सोचेंगे.
संन्यास के बाद स्टोक्स की वापसी
घुटने का ऑपरेशन करवा सकते हैं स्टोक्स
आईपीएल 2023 में स्टोक्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, तब उन्हें घुटने की चोट से जूझना पड़ा था. इसके बावजूद स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए खेलने पर हामी भर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवा सकते हैं. स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए 108 वनडे मैचों में 3159 रन और 74 विकेट भी ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-