बाबर, बाबर! हैदराबाद में भारतीय फैंस ने लगाए पाकिस्तानी कप्तान के नारे, PCB ने शेयर किया VIDEO

बाबर, बाबर! हैदराबाद में भारतीय फैंस ने लगाए पाकिस्तानी कप्तान के नारे, PCB ने शेयर किया VIDEO
हैदराबाद में लगे बाबर- बाबर के नारे

Highlights:

हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम की खूब खातिरदारी हो रही हैफैंस पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट कर रहे हैंहैदराबाद स्टेडियम में बाबर बाबर के नारे लगे

पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत आई है. बाबर आजम एंड कंपनी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है और टीम ने दो वार्म अप मुकाबले भी खेल लिए हैं. पाकिस्तान को अपने ज्यादातर मुकाबले हैदराबाद में ही खेलने हैं. इसके बाद टीम को अपना सबसे अहम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना है.

 

पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम 10 अक्टूबर को श्रीलंका से टकराएगी. पाकिस्तान की टीम एशिया कप गंवाकर पहुंची है, ऐसे में टीम का सबकुछ दांव पर लगा हुआ है. पहले वार्म अप में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली जबकि दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन से हराया. पहला वार्म अप मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे हुआ था जबकि दूसरे में फैंस को परमिशन मिली थी.

 

 

 

बाबर- बाबर के लगे नारे

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय फैंस बाबर बाबर के नारे लगा रहे हैं. इससे ये साफ होता है कि भारत में भी बाबर आजम के बेहद ज्यादा फैंस हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि, पोस्ट मैच और हैदराबाद फैंस का सपोर्ट.

 

बता दें कि जब पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची थी तब टीम का हैदराबाद में जमकर स्वागत हुआ था. कई फैंस ने वीडियो शेयर कर कहा था कि, पाकिस्तान जब जब भारत आएगा तब तब उसका ऐसा ही स्वागत होगा. ऐसे में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में जायकों का जमकर लुत्फ उठा रही है. कभी टीम बाहर डिनर के लिए जा रही है तो कभी होटल के भीतर ही टीम बिरयानी का लुत्फ उठा रही है. टीम के उप कप्तान शादाब खान भी ये बात मान चुके हैं हैदराबाद की बिरयानी खाने के चलते उनकी टीम स्लो हो गई है.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप में कप्तानी करके आभारी हूं, गंभीर- युवराज को नहीं मिली थी, रोहित शर्मा बोले- 2011 वाली टीम इंडिया मजबूत थी

भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई सर्जरी, इतने दिन बाद होगी मैदान पर वापसी