100 टेस्ट खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर का निधन, सौरव गांगुली और विक्रम राठौड़ के साथ जुड़ा है अटूट कनेक्शन

100 टेस्ट खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर का निधन, सौरव गांगुली और विक्रम राठौड़ के साथ जुड़ा है अटूट कनेक्शन
ग्राहम थॉर्पे ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले हैं.

Highlights:

इंग्लैंड के ग्राहम थॉर्पे का बीमारी से निधन हो गया.

ग्राहम थॉर्पे ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थॉर्पे का निधन हो गया. 55 साल की उम्र में उनका देहांत हुआ. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी. थॉर्पे ने इंग्लैंड के लिए 1993 से 2005 के बीच में कुल 100 टेस्ट खेले. इसके बाद वे इंग्लिश टीम के बैटिंग कोच भी बने. 2022 में उन्हें अफगानिस्तान का हेड कोच बनाया गया था लेकिन इसके बाद वे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. उन्होंने टेस्ट में 16 शतकों की मदद से 6744 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए उन्होंने 82 वनडे मुकाबले भी खेले. थॉर्पे काउंटी क्रिकेट में सर्रे की ओर से खेले. यहां पर 1988 से 2005 के बीच उन्होंने 20 हजार के करीब रन बनाए.

 

इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'गहरे दुख के साथ हम यह जानकारी दे रहे हैं कि ग्राहम थॉर्पे का निधन हो गया. ग्राहम की मौत पर गहरे दुख को जताने के लिए हमारे पास कोई उचित शब्द नहीं है. इंग्लैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक होने के साथ ही क्रिकेट जगत में उन्हें काफी प्यार किया जाता था और दुनियाभर के फैंस उनकी इज्जत करते थे. उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं था और 13 साल के इंटरनेशनल करियर में उनकी क्षमता व उपलब्धियों से टीम के साथियों व फैंस के चेहरों पर खुशी आई. बाद में एक कोच के रूप में उन्होंने इंग्लैंड पुरुष टीम की प्रतिभाओं को शानदार जीत के लिए मार्गदर्शन दिया.'

 

थॉर्पे का गांगुली-राठौड़ से कनेक्शन

 

थॉर्पे का भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और विक्रम राठौड़ से भी कनेक्शन रहा है. 1996 में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने गांगुली और राठौड़ के विकेट लिए. इंटरनेशनल लेवल पर ये दोनों ही उनके विकेट रहे. इनके अलावा थॉर्पे और किसी को आउट नहीं कर सके. थॉर्पे ने उसी साल टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 48.25 की औसत 193 रन बनाए थे. इस दौरान 89 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics: क्या है फोटो फिनिश, जिससे 100 मीटर रेस के ओलिंपिक विजेता का हुआ ऐलान, जानें कब हुई इसकी शुरुआत
Paris Olympics Men's 100m Final: नोआ लाइल्स के 100 मीटर रेस का गोल्ड जीतने की हैरतअंगेज हाईलाइट्स, देखें फोटो फिनिश वाला VIDEO
Paris Olympics: हॉकी में हाहाकार, टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड और सिल्वर विजेता टीमों की छुट्टी, क्वार्टर फाइनल में हुए तगड़े धमाके