9 महीनों से वनडे नहीं खेले दिग्गजों को चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाएगा इंग्लैंड! एक ले चुका है संन्यास तो दूसरा खेलता है गिने-चुने मैच

9 महीनों से वनडे नहीं खेले दिग्गजों को चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाएगा इंग्लैंड! एक ले चुका है संन्यास तो दूसरा खेलता है गिने-चुने मैच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

Highlights:

बेन स्टोक्स ने साल 2022 में वनडे से संन्यास लेकर चौंका दिया था.

जो रूट अभी मुख्य रूप से इंग्लैंड के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी सितारों को सेलेक्शन के दायरे में रखेगा. उसके कुछ सितारे जो भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से नहीं खेले हैं उन्हें भी चुना जा सकता है. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने यह संकेत दिए. इसका मतलब है कि बेन स्टोक्स और जो रूट जैसे सितारे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. दोनों ही आखिरी बार वनडे में पिछले साल वर्ल्ड कप में खेले थे. रूट को अभी 50 ओवर क्रिकेट से आराम दे रखा है तो स्टोक्स चोटिल चल रहे हैं. इन दोनों को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है. साथ ही इस साल के आखिर में वेस्ट इंडीज के दौरे पर भी ये दोनों नहीं जाएंगे.

 

स्टोक्स ने तो साल 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था हालांकि वे भारत में हुए वर्ल्ड कप में खेले थे. लेकिन इंग्लिश टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम नौ मैं से तीन ही मुकाबले जीत सकी थी और बाहर हो गई थी. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी के दूसरे हाफ में शुरू होगी और इससे ठीक पहले इंग्लिश टीम भारत दौरे पर रहेगी जहां उसे तीन वनडे खेलने हैं. रूट और स्टोक्स दोनों के लिए यह सीरीज इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अहम रह सकती है.

 

इंग्लिश टीम के सेलेक्टर ने चयन पर क्या कहा

 

ल्यूक राइट ने 27 अगस्त को इंग्लिश टीम के सेलेक्शन को लेकर कहा, 'हम मजबूत टीम उतारना चाहेंगे. उस समय कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं होगा इसलिए इससे हमें हमारी मजबूत टीम खिलाने का मौका मिलेगा. क्रिसमस तक शेड्यूल पागलपन भरा है इसलिए खिलाड़ियों के पास दावेदारी पेश करने का मौका रहेगा. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी तक हम मजबूत टीम चुन लेंगे.'

 

रूट को मिलता रहेगा आराम

 

रूट और स्टोक्स दोनों ने अगले साल साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने के लिए नाम दिया हैं. ये दोनों क्रमश: पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन का हिस्सा हैं. यह लीग 9 जनवरी से 8 फरवरी तक होनी है. अगर ये इसमें खेलते हैं तो फिर भारत दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. राइट ने रूट को लेकर कहाा कि उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट को काफी कुछ दिया है. ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स में नहीं खेलें. जो रूट जैसे खिलाड़ी के लिए आराम जरूरी है उन्हें लगातार खिलाकर थका नहीं सकते.

 

ये भी पढ़ें

WI vs SA: होप-पूरन के दम पर वेस्ट इंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप, आखिरी टी20 मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाई

इंग्लैंड क्रिकेट में 137 गेंद खेलकर भी जो खाता तक नहीं खोल सका, उसने मैच खत्म होने पर जो बयान दिया वो सुनकर पेट पकड़कर हंसेंगे

ICC के नए चेयरमैन जय शाह के सामने हैं ये तीन सबसे बड़े चैलेंज, पाकिस्तान का मुद्दा सबसे अहम