आईपीएल की फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. वर्ल्ड कप विजेता और टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री पेसर जहीर खान को लखनऊ की टीम ने नया मेंटोर बनाया है. जहीर को ये जिम्मेदारी साल 2025 सीजन के लिए दी गई है. लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और इसमें उन्होंने लखनऊ के नए मेंटोर का ऐलान किया.
जहीर खान ने लखनऊ की टीम को लेकर आगे कहा कि, आईपीएल में सबसे जरूरी चीज फैसला लेना होता है. जब आप दबाव में होते हो तब आपको बड़ा फैसला लेना होता है. और एक खिलाड़ी के तौर, कोच के तौर पर टीम के लिए फैसला लेना होता है. ऐसे में मैं जिस तरह से गेम को देखता हूं वहीं मैं टीम में भी लाना चाहता हूं. खिलाड़ी के तौर पर आपको खुलकर रहना होता है. ऐसे में मुझे टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: