पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को मिल सकता है भारत का वीजा, BCCI की कोशिश जारी, ICC ने किया कंफर्म

पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को मिल सकता है भारत का वीजा, BCCI की कोशिश जारी, ICC ने किया कंफर्म
पाकिस्तानी फैंस को नहीं मिल रहा भारत का वीजा

Highlights:

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हरा दियास्टेडियम में सिर्फ भारतीय फैंस ही थेपाकिस्तान फैंस को वीजा न मिलने से पीसीबी ने नाराजगी जताई है

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में जब अपना पहला मुकाबला खेला तब सिर्फ भारतीय फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. पाकिस्तान का न कोई पत्रकार और न ही कोई फैन इस मैच को स्टेडियम में बैठकर लाइव देख रहा था. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों ने नाराजगी जताई है. भारत ने पहले ही वीजा देने से मना कर दिया था. लेकिन अब आईसीसी ने कंफर्म कर दिया है कि भारत की कोशिश जारी है और जल्द ही सभी को वीजा मिल सकता है.

 

बता दें कि, लगभग 60 पाकिस्तानी पत्रकारों के सीमा पार से आने की उम्मीद है. पाकिस्तान को शुक्रवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में लोकल क्राउड भरपूर समर्थन मिला, लेकिन उनके मीडिया दल का कोई भी सदस्य या प्रशंसक मौजूद नहीं था. कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर जो एक अमेरिकी नागरिक हैं, वो इकलौते पाकिस्तानी थे जो स्टैंड में पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे थे.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

बॉर्डर पार से कई लोगों के आने की आशंका


जहां आईसीसी विश्व कप का आयोजक है, वहीं बीसीसीआई वनडे शोपीस की मेजबानी कर रहा है. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, वीजा हमारे मेजबान (बीसीसीआई) का दायित्व है और वे हमारे पूरे सपोर्ट के साथ इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसे हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि, बॉर्डर पार से बड़ी संख्या में लोग भारत आएंगे. पीसीबी को उम्मीद है कि, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े खेल से पहले वीजा मिल जाएगा.

 

बता दें कि, पीसीबी यह देखकर निराश है कि पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के शुरुआती मैच को कवर करने के लिए भारतीय वीजा प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आईसीसी ने कहा कि, हम खेल आयोजनों की भावना और माहौल को बढ़ाने में पत्रकारों और प्रशंसकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हैं.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने जीता सोना, एशियन गेम्स मेंस डबल्स में पहली बार आया गोल्ड मेडल

Asian games: कबड्डी का मैदान बना अखाड़ा, पॉइंट को लेकर भारत-ईरान, रेफरी कोच, खिलाड़ी सब टकराए