बड़ी खबर: भयानक रोड एक्‍सीडेंट का शिकार हुआ वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर, कार चकनाचूर होने के बाद अस्पताल में भर्ती, फैंस को याद आया ऋषभ पंत का हादसा

बड़ी खबर: भयानक रोड एक्‍सीडेंट का शिकार हुआ वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर, कार चकनाचूर होने के बाद अस्पताल में भर्ती, फैंस को याद आया ऋषभ पंत का हादसा
एक्सीडेंट के बाद लाहिरु थिरिमाने की कार (फोटो क्रेडिट- X)

Story Highlights:

Lahiru Thirimanne: लाहिरु थिरिमाने सड़क हादसे में बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं

Lahiru Thirimanne: थिरिमाने खतरे से बाहर हैं

Lahiru Thirimanne:  ऋषभ पंत (Rishabh pant) 14 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. उनके फैंस उनकी वापसी की तैयारी कर रहे हैं, मगर ना तो पंत और ना ही उनके फैंस 30 दिसंबर 2022 को हुए सड़क हादसे को भूल पाए. सड़क हादसे में पंत बाल- बाल बच गए थे, मगर उन्‍हें गंभीर चोटें आई थी, जिसे पूरी तरह से सही होने और मैदान पर वापसी करने में उन्‍हें करीब 14 महीने का वक्‍त लग गया. उस हादसे में पंत की कार चकनाचूर होकर जल गई थी. 

क्रिकेट प्रेमी अभी उस हादसे से बाहर निकले ही थे कि एक वर्ल्‍ड चैंपियन बिल्‍कुल उसी तरह सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिससे उन्‍हें पंत की याद दिला दी. श्रीलंका के वर्ल्‍ड चैंपियन लाहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का गुरुवार को एक्‍सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान को काफी चोटें लगी हैं, मगर वो खतरे से बाहर हैं. 

लॉरी से टकराई कार

पुलिस ने अनुसार गुरुवार सुबह 7.45 बजे विपरीत दिशा से आ रही लॉरी से लाहिरु की कार की टक्‍कर हो गई. इस एक्‍सीडेंट में लॉरी का ड्राइवर भी बुरी तरह चोटिल हो गया. 2014 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के सदस्‍य रहे लाहिरु के साथ उस वक्‍त कार में उनका परिवार भी मौजूद था और किस्‍मत से सभी सुरक्षित हैं.

 

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy जीतते ही भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिरी गेंद पर विकेट के साथ करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

Ranji Trophy: मुंबई रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी चैंपियन, अजिंक्‍य रहाणे की टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराकर 8 साल का सूखा किया खत्म

श्रेयस अय्यर के IPL 2024 में खेलने पर लटकी तलवार, KKR-BCCI की बातचीत के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला!