Virat Kohli and Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन बतौर मेंटोर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले गौतम गंभीर ने अब विराट कोहली के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 सीजन के दौरान जब लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मैच हुआ तो मैदान के भीतर काफी तीखी बहस देखने को मिली थी. जबकि इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में जब गौतम गंभीर लखनऊ की टीम को छोड़कर केकेआर से जुड़े तो आरसीबी के सामने मैच के दौरान वह विराट कोहली से ख़ुशी से मिलते नजर आए और उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान को गले से भी लगाया. अब कोहली के साथ झगड़े से लेकर उन्हें गले लगाने तक के मामले पर गंभीर ने बड़ा बयान दिया.
गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
विराट कोहली के साथ 2023 आईपीएल सीजन में अनबन के बाद केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले से पहले गंभीर और कोहली काफी खुश नजर आए. जबकि दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बात भी हुई. इस पर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,
विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता इस तरह का है, जिसे शायद देश को जानने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी अपनी टीम को मैच जिताने का उतना ही हक़ है, जितना मुझे होता है. हमारा काम लोगों को मसाला देना नहीं है.
टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में शामिल गंभीर
वहीं भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहने वाले गौतम गंभीर ने अपनी मेंटोरशिप में इस सीजन केकेआर को आईपीएल खिताब जिताया. इससे पहले गंभीर ने साल 2012 और साल 2014 में भी केकेआर को अपनी कप्तानी में आईपीएल जिताया था. अब भारत के सफल खिलाड़ियों में से एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में भी सबसे आगे चल रहे हैं. अगर गंभीर भारत के हेड कोच बनते हैं तो एक बार फिर से वह कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जिताते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-