Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच का श्रीलंका जाने से पहले विस्फोटक बयान, कहा- गौतम गंभीर की अहमियत नहीं है लेकिन...
Advertisement
Advertisement
Gautam Gambhir: गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया काफी सफल टीम हैGautam Gambhir: गंभीर ने कहा कि टीम की अहमियत है मेरी नहीं
भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो चुका है. टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं जिनका आईपीएल में धांसू रिकॉर्ड रहा है. गंभीर की मेंटॉरशिप में ही केकेआर ने इस साल का आईपीएल खिताब अपने नाम किया. ऐसे में गंभीर 27 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. श्रीलंका सीरीज उनकी कोचिंग का पहला टास्क है. टीम कुछ समय के भीतर ही श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए.
ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार बनाना चाहते हैं गंभीर
इस बीच हर फैन ये जानना चाहता है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम कैसा रहेगा. इसी सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि हमें मिलकर भारतीय क्रिकेट को बेहतर बनाना है. गौतम गंभीर जरूरी नहीं है. भारतीय क्रिकेट जरूरी है. हमें सिर्फ इसी बात पर फोकस रखना होगा कि हम भारतीय क्रिकेट को कैसे आगे लेकर जा सकते हैं. मैं एक कोच के रूप में ड्रेसिंग रूम को खुशनुमा रखना चाहता हूं. मैं कुछ अलग नहीं करना चाहता.
इसके अलावा गंभीर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता है. ये काफी पहले की बात है. अलग अलग चीजों पर हमारी अलग राय थी. लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस काम के लिए परफेक्ट हूं और मैंने सबकुछ साफ भी कर दिया. हमारा रिश्ता बेहतरीन है. उम्मीद है कि ये ऐसे ही आगे भी चलता रहेगा.
वहीं टीम इंडिया को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं एक ऐसी सफल टीम का कोच बन रहा हूं जो टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रनरअप और वनडे वर्ल्ड कप की रनरअप टीम है. ऐसा नहीं है कि टीम सफल नहीं है. मुझे काफी कुछ साबित करना होगा.
बता दें कि गंभीर जब टीम इंडिया के कोच नहीं बने थे तभी से ये कहा जा रहा था कि गंभीर अगर कोच बनते हैं तो वो पूरी टीम को बदल सकते हैं. इसके अलावा उनके और विराट के रिश्तों पर भी कई तरह अफवाहें उड़ रही थीं. लेकिन गंभीर ने सबकुछ साफ कर दिया और कहा कि उनके और विराट के बीच अच्छे रिश्ते हैं.
ये भी पढ़ें:
Advertisement