वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) को कप्तान घोषित किया है. मूनी छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य थी. बेथ मूनी ने वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 74 रन की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ दी मैच चुनी गई थी. वह बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. उन्हें गुजरात ने ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत की ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम की उपकप्तान बनाया गया है. गुजरात जायंट्स का मालिकाना हक अदाणी ग्रुप के पास है. ऑस्ट्रेलिया की रेचल हैंस इस टीम की कोच हैं जबकि भारत की मिताली राज मेंटॉर हैं.
बेथ मूनी ने कप्तान बनने के बाद एक बयान में कहा, 'वीमेंस प्रीमियर लीग के ऐतिहासिक पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करने का मौका मिलने से खुश हूं. टीम खेलने को तैयार है और डब्ल्यूपीएल के पहले ही सीजन में मनोरंजक व प्रभावी क्रिकेट खेलना चाहती हैं. स्नेह का मेरा डेप्युटी और मिताली राज, रेचल हैंस व नूशीन अल खदीर का टीम में अहम रोल निभाना काफी शानदार है.' गुजरात के पास मूनी और राणा के अलावा एश्ले गार्डनर जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी है. गुजरात का डब्ल्यूपीएल 2023 में पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस से है.
पहली बार कप्तानी संभाल रही मूनी
बेथ मूनी पहली बार किसी विदेशी टी20 लीग में कप्तानी करने जा रही है. उन्होंने वीमेन्स बिग बैश लीग में कुछेक मुकाबलों में ही कप्तानी संभाली है. यहं पर वह ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के लिए खेली हैं. हीट की कप्तानी किर्बी शॉर्ट तो पर्थ की सॉफी डिवाइन संभालती रही हैं. 29 साल की मूनी ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनर की भूमिका निभाती हैं. वह तीन बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में रही हैं. इसके तहत 2023 से पहले 2020 और 2018 में वह वर्ल्ड चैंपियन टीम में थीं. 2020 में तो प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रही थीं. इसके अलावा वह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी थीं. उन्होंने तीन बार डब्ल्यूबीबीएल भी जीता है. वह इकलौती ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिनके नाम दो टी20 इंटरनेशनल शतक हैं.
वहीं स्नेह राणा ऑफ स्पिनर है और निचले क्रम में ठीकठाक बैटिंग कर लेती हैं. उन्होंने 2021 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी वह खेली थीं. उन्होंने भारत के लिए 25 टी20, 22 वनडे और एक टेस्ट खेला है.
गुजरात जायंट्स की स्क्वॉड
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), सुषमा वर्मा, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वारहैम, एनाबेल सदरलैंड, परुणिका सिसोदिया, तनुजा कंवर, सभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, सॉफिया डंकली, हर्ली गाला, डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, अश्वनी कुमारी और मानसी जोशी.
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन गालियां पड़ीं तो बन गई शराबी, छुट्टी लेकर 56 दिन तक कराया इलाज, अब जीता वर्ल्ड कप मेडल
ICC ने किया महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान, सिर्फ इस एक भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह