महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) खत्म हो चुका है जहां फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. लेकिन इन सबके बीच अब आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान मेग लेनिंग के हाथों में नहीं है. आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में किए गए धांसू प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 बनाई है.
नैट साइवर को मिली कप्तानी
आईसीसी ने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट को टीम का कप्तान बनाया है. इसके आलाव टीम में ऑस्ट्रेलिया की 4, साउथ अफ्रीका की 3, इंग्लैंड की दो और भारत- वेस्टइंडीज की 1-1 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज को छोड़कर इन सभी खिलाड़ियों की टीमों ने सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था.
सिर्फ एक भारतीय का नाम
हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद भी भारत की एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. उस खिलाड़ी का नाम ऋचा घोष है. घोष ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए अहम योगदान दिया था. ऋचा ने 5 मैचों में कुल 136 रन बनाए थे. इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक भी था. हालांकि ऋचा सेमीफाइनल में ज्यादा खास नहीं कर पाई थीं और सस्ते में पवेलियन लौट गईं थीं.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट: टैजमिन ब्रिट्स, एलिसा हीली (विकेटकीपर), लौरा वोलवॉर्ट, नैट साइवर (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ऋचा घोष, सोफी एक्लेस्टोन, करिश्मा रैमहार्क, डार्सी ब्राउन, शबनिम इस्माइल, मेगन शुट्ट
ये भी पढ़ें:
कोहली और तुम बचे हो...पीएसएल में हारिस रऊफ ने विराट का नाम लेकर लगाए ठहाके, साथी खिलाड़ी की भी छूटी हंसी, VIDEO
विराट कोहली ने एक टांग पर बैंडेज लगाकर किया अभ्यास, केएल राहुल ने भी तीसरे टेस्ट से पहले घंटों बहाया पसीना, VIDEO