GT vs MI: हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा, मुंबई की जर्सी पहनकर उतरे तो सुननी पड़ी बूइंग, देखिए Video

GT vs MI: हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा, मुंबई की जर्सी पहनकर उतरे तो सुननी पड़ी बूइंग, देखिए Video
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे.

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया.

GT vs MI IPL 2024: हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में दर्शकों को बूइंग का सामना करना पड़ा. जब वे टॉस के उतरे और फिर बॉलिंग के लिए आए तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें चिढ़ाने की आवाजें निकाली. हार्दिक पिछले दो सीजन में गुजरात के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में इस टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता फिर 2023 का फाइनल खेला था. लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले वे मुंबई शिफ्ट कर गए और वहां कप्तान बन गए. हार्दिक ने आईपीएल करियर मुंबई से ही शुरु किया था. उन्हें आईपीएल 2015 ऑक्शन में 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया था.

 

GT vs MI IPL 2024 Scorecard

 

हार्दिक को सबसे पहले बूइंग का सामना टॉस के वक्त करना पड़ा. रवि शास्त्री ने जैसे ही उनके नाम का ऐलान किया वैसे ही जोरदार बूइंग हुई. इसके बाद वे पहला ओवर लेकर आए. तब भी स्टेडियम में जमकर बूइंग सुनने को मिली. इस दौरान दर्शकों ने रोहित-रोहित के नारे लगाकर भी हार्दिक को चिढ़ाने की कोशिश की. हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनने के बाद से ही फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी है. उनकी टीम के फैंस जिस तरह से रोहित शर्मा से कप्तानी ली गई उस फैसले से खफा दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार इस तरह के ट्रेंड देखने को मिले. इनमें हार्दिक का विरोध किया गया था.

 

 

 

हार्दिक ने टॉस के वक्त क्या कहा

 

हार्दिक ने मुंबई का कप्तान बनते ही टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह बैटिंग के लिए अच्छा विकेट लग रहा है. बाद में यहां ओस देखने को मिलेगी जिससे बैटिंग आसान रहेगी. उन्होंने मुंबई के कप्तान के रूप में अहमदाबाद में खेलने को लेकर कहा कि वापस आकर अच्छा लग रहा है. गुजरात उनकी जन्मभूमि है जबकि मुंबई में उनका क्रिकेट आगे बढ़ा.

 

 

रोहित की कप्तानी में मुंबई 5 बार बनी आईपीएल विजेता

 

रोहित 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और 2023 तक इस पद पर रहे. इस अवधि में उन्होंने पांच बार मुंबई को आईपीएल चैंपियन बनाया. इससे यह टीम आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शामिल हुई. उनके अलावा एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच बार आईपीएल खिताब जीता है लेकिन मुंबई ने यह कमाल पहले किया था. रोहित की कप्तानी में ही हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने मुंबई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया. 

 

ये भी पढ़ें

दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा
RR vs LSG: सैमसन के धमाल और गेंदबाजों के कमाल से राजस्थान रॉयल्स 20 रन से जीता, आवेश-संदीप के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स पस्त
2025 ICC Champions Trophy : भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई तो? PCB चेयरमैन बोले- हमारे यहां टूर्नामेंट नहीं होगा...