IND vs SA, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या ने जब मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली तो उसके बाद पूरे आईपीएल के दौरान कई भारतीय फैंस ने हार्दिक पंड्या को बूइंग किया था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पंड्या अपना मकसद नहीं भूले और भारत को घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चैंपियन बना दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही हार्दिक पंड्या को पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप की याद आ गई और उनका दर्द भी बाहर आ गया.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के सामने सात रन से जीत के बाद कहा,
ये काफी इमोशनल पल है और पूरा देश यही चाहता था. छह महीने बाद कुछ स्पेशल हुआ और मैंने किसी से एक शब्द नहीं कहा था. कुछ चीजें सही नहीं थी और लेकिन मैं जानता था कि चमकने वाला समय जरुर आएगा. हम हमेशा शांत रहे और खुद पर विश्वास रखा जबकि दबाव को अपने ऊपर नहीं आने दिया. आखिरी ओवर में मुझे पता था कि मुझे अपने प्लान पर बने रहना है. दबाव की स्थिति में अचानक मेरे रन अप की स्पीड बढ़ गई थी. लेकिन प्रेशर में ऐसा होता है.
हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी रही काफी अहम
भारत के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 31 गेंद में 47 रन बनाए. जिससे भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 52 रन की पारी खेली, लेकिन अंत के समय वह हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट और 169 रन ही बना सकी और भारत ने सात रन से मैच को अपने नाम कर लिया. साल 2007 के बाद भारत का ये दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. भारत के लिए मैच में सबसे अधिक तीन विकेट भी हार्दिक पंड्या ने झटके.
विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही किया धमाकेदार ऐलान