IND vs SA, Hardik Pandya : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाते ही हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, कहा- मैंने 6 महीने से एक शब्द नहीं बोला था, जानता था कि मेरा...

IND vs SA, Hardik Pandya : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाते ही हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, कहा- मैंने 6 महीने से एक शब्द नहीं बोला था, जानता था कि मेरा...
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IND vs SA, Hardik Pandya : साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया बनी चैम्पियनIND vs SA, Hardik Pandya : टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक का दर्द आया बाहर

IND vs SA, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या ने जब मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली तो उसके बाद पूरे आईपीएल के दौरान कई भारतीय फैंस ने हार्दिक पंड्या को बूइंग किया था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पंड्या अपना मकसद नहीं भूले और भारत को घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चैंपियन बना दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही हार्दिक पंड्या को पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप की याद आ गई और उनका दर्द भी बाहर आ गया.

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?


हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के सामने सात रन से जीत के बाद कहा,

ये काफी इमोशनल पल है और पूरा देश यही चाहता था. छह महीने बाद कुछ स्पेशल हुआ और मैंने किसी से एक शब्द नहीं कहा था. कुछ चीजें सही नहीं थी और लेकिन मैं जानता था कि चमकने वाला समय जरुर आएगा. हम हमेशा शांत रहे और खुद पर विश्वास रखा जबकि दबाव को अपने ऊपर नहीं आने दिया. आखिरी ओवर में मुझे पता था कि मुझे अपने प्लान पर बने रहना है. दबाव की स्थिति में अचानक मेरे रन अप की स्पीड बढ़ गई थी. लेकिन प्रेशर में ऐसा होता है.


हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी रही काफी अहम 


भारत के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 31 गेंद में 47 रन बनाए. जिससे भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 52 रन की पारी खेली, लेकिन अंत के समय वह हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट और 169 रन ही बना सकी और भारत ने सात रन से मैच को अपने नाम कर लिया. साल 2007 के बाद भारत का ये दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. भारत के लिए मैच में सबसे अधिक तीन विकेट भी हार्दिक पंड्या ने झटके. 
 

भारत खुशी के आंसुओं में डूबा, रोहित की टीम इंडिया 13 साल बाद बनी वर्ल्ड चैंपियन, दिल थाम देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही किया धमाकेदार ऐलान