हार्दिक, राहुल, पंत या अय्यर: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला कप्तान? इस सवाल पर गुस्से में गौतम गंभीर ने ये क्या कह डाला?

हार्दिक, राहुल, पंत या अय्यर: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला कप्तान? इस सवाल पर गुस्से में गौतम गंभीर ने ये क्या कह डाला?
गौतम गंभीर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला कप्तान ?

गौतम गंभीर ने दिया ये करारा जवाब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की टीम इंडीया का विजयी अभियान जारी है और लीग स्टेज के सभी 9 में से 9 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल कर डाली. इसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होना है. जिससे पहले टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर जब गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में करारा जवाब दे डाला.

रोहित के बाद कप्तानी वाले सवाल पर गंभीर ने क्या कहा ?


दरअसल, 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा शायद अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. क्योंकि अगेल वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 हो चुकी होगी. यही कारण है कि रोहित जहां टीम इंडिया को वह वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं. वहीं रोहित के बाद भविष्य में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौरा जारी है. जिस पर गौतम गंभीर से स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में जब पूछा गया कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में कौन कप्तान बनेगा. इस पर गंभीर ने कहा कि भारत में यही एक सबसे बड़ी समस्या है. जब एक खिलाड़ी बतौर कप्तान इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. तब भी हम अन्य युवा खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं. अब इस तरह के सवाल नहीं उठाने चाहिए. अभी से आपको ये क्यों तय करना है कि भारत के भविष्य में कौन अगला कप्तान होगा ?

गंभीर ने आगे कहा कि हम सभी श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं. लेकिन क्या आप सभी जानते हैं कि उनके उपर कितना दबाव आ जाएगा. यदि आप उन्हें तैयार करते है और अगले 6 से 12 महीने तक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तब क्या आप किसी और के बारे में सोचेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय! 30 साल के आंकड़े देख सेमीफाइनल से पहले खुश हो जाएगा दिल

WC 2023: वानखेड़े के मैदान पर टॉस बता देगा सेमीफाइनल का बॉस, रोहित की किस्मत नहीं दे सकती दगा, सिर्फ 4 मैचों ने कर दी पूरी तस्वीर साफ

WC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को डरा रहा है ये आंकड़ा, अब तक कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा, क्या भारत बदलेगा इतिहास