भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच 15 नवंबर को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. रोहित शर्मा की टीम ने लीग के अपने सभी 9 मैच जीते. वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची. भारत ने लीग राउंड में 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था, मगर अभी भी फैंस को न्यूजीलैंड का डर सता रहा है, क्योंकि वो 2 बार की फाइनलिस्ट है.
पिछले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. इसी वजह से दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है. वैसे अगर पिछले 30 सालों के आंकड़े देखे तो भारतीय फैंस का दिल खुश हो जाएगा. उन आंकड़ों के अनुसार तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी. टीम जब भी सेमीफाइनल खेलने उतरी, सालों से एक जैसा सिलसिला चला आ रहा है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फाइनल में पहुंचने के चांस ज्यादा
1983 से अभी तक टीम इंडिया का सफर देखें तो लगातार 2 सेमीफाइनल गंवाने के बाद वो फाइनल में पहुंची है. यानी इस बार टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बहुत है. टीम प्रदर्शन भी कमाल का रही हैं और उसे रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें: