श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं BCCI सचिव जय शाह, पिता कर रहे हैं मदद, अर्जुन रणतुंगा का बोर्ड पर बड़ा आरोप

श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं BCCI सचिव जय शाह, पिता कर रहे हैं मदद, अर्जुन रणतुंगा का बोर्ड पर बड़ा आरोप
रणतुंगा का जय शाह पर आरोप

Story Highlights:

जय शाह पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर का आरोपअर्जुन रणतुंगा ने जय शाह पर लगाए श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोपरणतुंगा ने जय शाह के पिता को लेकर भी बात कही है

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने बीसीसीआई (BCCI) पर बड़ा हमला बोला है. बीसीसीआई के चीफ जय शाह (Jay Shah) पर पूर्व कप्तान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ये जय शाह पर अर्जुन ने इस तरह का बयान दिया है. श्रीलंकाई न्यूजपेपर डेली मिरर के अनुसार अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि, जय शाह और श्रीलंका क्रिकेट ऑफिशियल्स के बीच कनेक्शन है. और बीसीसीआई इसी का फायदा उठा रहा है और उसे लगता है कि वो श्रीलंका क्रिकेट के साथ छेड़छाड़ कर सकता है.

रणतुंगा ने लगाए बड़े आरोप


श्रीलंका के 1996 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा कि, जय शाह श्रीलंका क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट इसलिए भी बर्बाद हो रहा है क्योंकि जय शाह का काफी ज्यादा दबाव है. वो अपने पिता की वजह इतने ज्यादा पावरफुल हैं जो भारत के ग्रह मंत्री हैं.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते के भीतर श्रीलंका क्रिकेट में काफी कुछ बवाल हुआ है. चाहे ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड श्रीलंका क्रिकेट के भीतर कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रींलका क्रिकेट टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही है. इसके चलते टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.  श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई लेकिन श्रीलंका के कोर्ट ने बोर्ड को फिर से चालू कर दिया और अगले आदेश तक इसपर 14 दिन रोक लगा दी. इसके कुछ दिन बाद क्रिकेट बोर्ड को फिर सबसे बड़ा झटका लगा जब आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि सरकार बोर्ड के भीतर दखल दे रही थी.

 

ये भी पढ़ें:

WC 2023: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कंपा रही है रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट, हर बल्लेबाज से आगे है अपना हिटमैन, पहले 10 ओवरों में पलट देता है खेल

WC 2023: वानखेड़े के मैदान पर टॉस बता देगा सेमीफाइनल का बॉस, रोहित की किस्मत नहीं दे सकती दगा, सिर्फ 4 मैचों ने कर दी पूरी तस्वीर साफ

WC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को डरा रहा है ये आंकड़ा, अब तक कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा, क्या भारत बदलेगा इतिहास