PAK vs SA : पाकिस्तान पर आई बड़ी आफत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर हुआ ये स्टार तेज गेंदबाज

PAK vs SA : पाकिस्तान पर आई बड़ी आफत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर हुआ ये स्टार तेज गेंदबाज
हसन अली को गले लगाए बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटकापाकिस्तान टीम के हसन अली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से हुए बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को अब एक और करारा झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) बीमार हो गए हैं और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है.

 

हसन अली हो गए बाहर 

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि हसन अली बीमार हो गए हैं. जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रेस्ट करेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हसन अली पाकिस्तान के लिए अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हसन के बाहर होने से अब शाहीन और हारिस रऊफ पर गेंदबाजी का भार बढ़ जाएगा. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 


पाकिस्तान के लिए हर मैच में जीत जरूरी

 

वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में पहले दो मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीतने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और फिर उसके बाद अफगानिस्तान से बुरी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अफगानिस्तान से हार को पाकिस्तान फैंस और दिग्ग्ग्ज पचा नहीं सके. जिससे बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए. इस तरह पाकिस्तान को अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी के बचे चारों मुकाबले में उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से इंग्लैंड की टीम क्या अब हो गई बाहर? इन समीकरणों के चक्रव्यूह में बुरा फंसे अंग्रेज

ENG vs SL : 156 रन पर श्रीलंका के सामने ढेर हुई इंग्लैंड तो अंग्रेजों पर बरसे गौतम गंभीर, कहा - देश के लिए नहीं बल्कि…
ENG vs SL : इंग्लैंड की लगातार तीन हार से खिसिया गए कप्तान जोस बटलर, कहा - एक रात में बुरी टीम...