टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में लीडरशिप के स्तर पर बड़ी तब्दीली देखने को मिली है. शुभमन गिल वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में उपकप्तान बन गए तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है. रोहित शर्मा वनडे में मुखिया बने रहेंगे. शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी भी संभाली थी. उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए खुद को लीडर के तौर पर प्रभावित किया है. केएल राहुल, ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने शुभमन से पहले अलग-अलग सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की लेकिन अब ये सब पीछे रह गए. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के रवाना होने से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पंत और राहुल को उपकप्तान नहीं बनाए जाने पर जवाब दिया.
अगरकर ने हालांकि कहा कि राहुल, पंत और हार्दिक पंड्या जैसे पूर्व उपकप्तानों के लिए रास्ते बंद नहीं हुए हैं. ये तीनों अभी भी लीडरशिप भूमिका में दिख सकते हैं. अगरकर ने कहा,
सबसे पहले तो हमें उसको (पंत) खेलते हुए देखने की जरूरत थी. एक खिलाड़ी के तौर पर वह हमारे लिए अहम रहेगा. उसने कुछ समय से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. हम देखेंगे कि वह क्या कर सकता है. एक साल तक खेल से दूर रहने के बाद आने वाले पर हम ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते. केएल की बात करें तो वह कुछ समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है.
अगरकर बोले- नए सिरे से हो रही प्लानिंग
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच आने के बाद नए सिरे से चीजों को देखना शुरू किया है. उन्होंने कहा,
हमें दोबारा चीजों को शुरू करने का मौका मिला है. हमें प्लान बनाने के लिए थोड़ा समय मिला है. हम कोशिश करके देखना चाहते हैं. मेरा मतलब है कि टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ जब हार्दिक चोटिल हुआ तो वह एक चुनौती थी. उस समय रोहित नहीं खेल रहे थे लेकिन वह आसपास ही थे और इससे हमारे लिए काम आसान हो गया. हम फिर से वह स्थिति नहीं चाहते.
ये भी पढ़े
ENG vs WI: अंग्रेज बल्लेबाज ने ठोका शतक तो माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई रवाना, हार्दिक पंड्या ने एयरपोर्ट पर गंभीर के साथी को लगाया गले
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली के पास सबसे बड़ा शतकवीर बनने का मौका, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड