भारत में अगले महीने से वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन इन सबके बीच अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तान के वार्म अप मुकाबले को लेकर BCCI से गुहार लगाई है. एचसीए को सिक्योरिटी की चिंता है और हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का वार्म अप मुकाबला होना है. बाबर आजम एंड कंपनी की टक्कर 29 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. लेकिन गणेश विसर्जन और मिलाद उन नबी त्योहार के चलते एचसीए इसका आयोजन 28 सितंबर को करवाना चाहता है जिससे दोनों टीमों को पूरी सिक्योरिटी मिले.
बैक टू बैक मैचों का आयोजन करेगा हैदराबाद
बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन बैक टू बैक वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन करेगा. 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टक्कर नीदरलैंड्स के साथ है. और फिर 12 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला है. ऐसे में एचसीए ने बीसीसीआई से इसको लेकर गुहार लगाई है लेकिन बोर्ड की तरफ से अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.
बता दें कि, एचसीए अधिकारी लोकल अधिकारियों को मनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो संशोधित कार्यक्रम के संबंध में आईसीसी या बीसीसीआई से आधिकारिक लेटर का अनुरोध कर रहे हैं. जबकि भारतीय बोर्ड ने जून में शेड्यूल को लेकर एक लेटर भेजा था लेकिन तब से अब तक बोर्ड और एचसीए के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.
लोकल अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण एचसीए को बैक-टू-बैक मैचों की मेजबानी पर फिर से सोचने को कहा है. पाकिस्तान की टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जटिल सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस एक मैच के लिए लगभग 3,000 सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों को तैनात करेगी.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में पहले ही बदलाव किया जा चुका है. 9 मैचों के शेड्यूल को बदल दिया गया है. इसमें भारत- पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला 15 अक्टूबर का मुकाबला भी शामिल है. उस दिन नवरात्री है और इसी के चलते अब इसे बदलकर 14 अक्टूबर को किया गया है. इसके अलावा कोलकाता में पाकिस्तान इंग्लैंड और बाकी दूसरे मुकाबलों में भी बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें:
'रोहित शर्मा एक धागे से लटके हुए हैं, वर्ल्ड कप में इससे भी बुरा हो सकता है', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा बयान
IND vs PAK: दूसरी बार बारिश बिगाड़ेगी खेल या रिजर्व डे पर जाएगा मैच? जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम