'मैं तुम्हारे लिए गोली खाने को भी तैयार हूं', गौतम गंभीर ने आर अश्विन को लेकर क्यों कहा ऐसा, जानें हीरो-विलेन की कहानी

'मैं तुम्हारे लिए गोली खाने को भी तैयार हूं', गौतम गंभीर ने आर अश्विन को लेकर क्यों कहा ऐसा, जानें हीरो-विलेन की कहानी
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते आर अश्विन, डगआउट में गौतम गंभीर

Highlights:

Ashwin- Gambhir: आर अश्विन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया

Ashwin- Gambhir: गंभीर ने इस दौरान कहा कि मैं तुम्हारे लिए गोल भी खा लूंगा

Ashwin- Gambhir: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहुंच गई है. टीम ने आईपीएल की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार मैच गंवाए. पाइंट्स टेबल में फिलहाल टीम 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ तीसरे पायदान पर है. टीम के कुल 17 पाइंट्स हैं. ऐसे में टीम को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो गौतम गंभीर के मेंटोर बनते ही टीम की किस्मत पलट गई और टीम पाइंट्स टेबल में 14 मैचों में 9 जीत के साथ के पहले पायदान पर है. टीम के 20 पाइंट्स है. टीम को अपना पहला क्वालीफायर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

 

अश्विन ने लिया गंभीर का इंटरव्यू


गौतम गंभीर मैदान पर जितने सीरियस और आक्रामक नजर आते हैं, मैदान के बाहर वो उतने ही कूल हैं. गंभीर ने अब राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अश्विन के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हैं. ऐसा उन्होंने आर अश्विन के साथ खास इंटरव्यू में कहा. अश्विन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गंभीर से बात की.  अश्विन ने बताया की आज कल कई ऐसे लोग हैं जिनको लेकर पहले ही राय बन जाती है. उन्हें वो पसंद आता है कि उन्हें इस तरह से जाना जाता है या बुलाया जाता है. कई बार आप तलवार के साथ जीते हैं और कई बार उसके साथ मर जाते हैं. अश्विन ने आगे कहा कि हम वो देश हैं जो सीरियल और बॉलीवुड मूवी को पसंद करते हैं. हर फिल्म में एक हीरो और विलेन होता है. ये अच्छे से बिकता है.

 

मैं तुमसे पहले गोली खा लूंगा: गंभीर

 

ऐसे में अश्विन के सवालों का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि यहां हीरो और विलेन कौन हैं. मैं कोलकाता में बैठा हूं तो मैं यहां का हीरो हूं. इस बात पर दोनों हंसने लगे. अश्विन ने आगे कहा कि हां आप हीरो ही हो. इसपर गंभीर ने आगे कहा कि मुझे देश के बाकी हिस्सों के बारे में पता नहीं लेकिन मैं यहां का हीरो हूं.

 

अश्विन ने बताया कि लेकिन मैं न तो हीरो बनना चाहता हूं और न ही विलेन. मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूं जो अंत में भले ही मर जाए. लेकिन मैं खुश रहूंगा कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बना. गंभीर ने इसके बाद कहा कि तुम चिंता मत करो मैं उससे पहले तुम्हारे लिए गोली खा लूंगा. अश्विन ने बताया कि यहां सेंटर में रहना सही है. क्योंकि हीरो होने में भी दिक्कत है और विलेन में भी दिक्कत है. मैंने अपनी आंखों से देखा है.

 

बता दें कि अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं हैं. अश्विन का प्रदर्शन इस साल के आईपीएल में ज्यादा खास नहीं रहा है. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 विकेट लिए हैं और 405 रन लुटाए हैं. अश्विन की इकॉनमी इस दौरान 8.61 की रही है.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ने ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए ब्रॉडकास्टर पर लगाए थे बड़े आरोप, अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम खिलाड़ियों…

T20 world cup: भारत के बाद बनी विजेता लेकिन इन टीमों ने दो-दो बार खिताब जीतकर धूम मचाई, दोनों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पीटा

IPL 2024: 'विराट कोहली RCB के कप्तान नहीं हैं, उन्हें अंपायर से बहस नहीं करनी चाहिए', CSK के पूर्व खिलाड़ी का हमला