IND vs NZ सेमीफाइनल के अंपायर्स का ऐलान, 4 साल पहले टीम इंडिया की हार देखने वाला रहेगा शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स

IND vs NZ सेमीफाइनल के अंपायर्स का ऐलान, 4 साल पहले टीम इंडिया की हार देखने वाला रहेगा शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स
रिचर्ड इलिवर्थ अनुभवी अंपायर हैं और 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी यह जिम्मा संभाल चुके हैं.

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल अंपायर रॉड टकर का 100वां वनडे मुकाबला होगा.भारत के नितिन मेनन पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में अंपायर की भूमिका निभाएंगे.

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारियों का ऐलान कर दिया है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाली टक्कर के दौरान रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ पर मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी रहेगी. इस मैच में जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर और एंडी पाइक्राफ्ट मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे. दिलचस्प बात है कि चार साल पहले जब भारत और न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेला था तब भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे. ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला दो दिन चला था और इसे न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीता था.

टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल टकर का 100वां वनडे मुकाबला होगा. उन्होंने पहली बार जनवरी 2009 में वनडे में अंपायरिंग की थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 15 नवंबर को है.

दूसरे सेमीफाइनल में नितिन मेनन करेंगे अंपायरिंग

 

सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारी

 

पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 15 नवंबर, मुंबई
मैदानी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रोड टकर
तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रैफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट

 

दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर, कोलकाता
मैदानी अंपायर: रिचर्ड कैटलब्रो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर: क्रिस गैफनी
चौथा अंपायर: माइकल गॉफ
मैच रैफरी: जवागल श्रीनाथ.

 

ये भी पढ़ें

6 गेंद में 6 विकेट! ऑस्ट्रेलियन बॉलर ने फेंका हैरतअंगेज आखिरी ओवर, विरोधी टीम के जबड़े से छीन ली जीत
'विरोधी टीम के सभी पांच गेंदबाजों को ये मारता है', इस भारतीय बल्लेबाज के फैन बने वसीम अकरम और शोएब मलिक
वर्ल्ड कप में नाकामी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में पहला बड़ा धमाका, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा