बड़ी खबर: T20 World Cup 2024 के अस्त-व्यस्त आयोजन के बाद ICC में खलबली, दो सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्‍तीफा

बड़ी खबर: T20 World Cup 2024 के अस्त-व्यस्त आयोजन के बाद ICC में खलबली, दो सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्‍तीफा
टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मैच भी अमेरिका में ही खेला गया था

Story Highlights:

श्रीलंका में आईसीसी की एनुअल कॉन्‍फ्रेंस

एनुअल कॉन्‍फ्रेंस से पहले आईसीसी में मची खलबली

आईसीसी के दो सबसे बड़े अधिकारियों ने श्रीलंका में इस महीने होने वाली एनुअल बैठक से ठीक पहले इस्‍तीफा दे दिया है और उनके इस्‍तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अव्यवस्थित आयोजन है. 19 जुलाई से श्रीलंका में आईसीसी की एनुअल कॉन्‍फ्रेंस होनी है. इससे पहले आईसीसी के इवेंट्स हेड क्रिस टेटली और मार्केटिंग एंड कम्‍यूनिकेशन के जनरल मैनेजर क्‍लेयर फुरलॉन्‍ग ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में हाल में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप के अव्यवस्थित आयोजन के बाद इस्‍तीफा दे दिया है.

क्रिकेट नेक्‍स्‍ट के अनुसार कई सदस्‍यों ने वर्ल्‍ड कप में अमेरिका चरण के दौरान बजट से अधिक खर्च किए जाने पर सवाल खड़े किए थे. वहीं एसोसिएट सदस्‍य निदेशक पंकज खिमजी ने सभी सदस्‍यों को एक लेटर लिखकर उस दौरान किए गए खर्च का ऑडिट करने के लिए कहा था. अगले सप्‍ताह श्रीलंका में भी इस मामले पर चर्चा की जानी है और जांच की भी संभावना है. अमेरिकी चरण में वेस्‍टइंडीज चरण से अधिक खर्चा किया गया था. अमेरिकी चरण के दौरान खर्च और एक्टिविटीज से आईसीसी में भी काफी लोग खुश नहीं थे.

अमेरिका ने आईसीसी ने बहाए पैसे

 

बिना किसी विजन के, हर जगह पैसा खर्च किया जा रहा था. वे एक ही साइट पर एक्टिवेशन पर हजारों डॉलर खर्च कर रहे थे. फिर भी अट्रैक्‍ट करने में विफल रहे. किसी भी तरह की कोई योजना नहीं थी. कुछ लोग अपनी मर्जी से पैसे खर्च करना चाहते थे.

 

इस टूर्नामेंट में अमेरिका संयुक्‍त मेजबान था, मगर वो सिर्फ दर्शक ही बना रह गया. टूर्नामेंट के किसी भी चरण के दौरान मौजूदा पदाधिकारियों में से किसी की भी कोई भूमिका नहीं थी, क्योंकि सारा काम आईसीसी के अधिकारियों ने किया. टी20 अमेरिकी लेग में आईसीसी अधिकारियों के चुने गए लोगों ने यूएसए में टूर्नामेंट का सारा काम किया. सीईओ के रूप में ब्रेट जॉन्‍स को प्रभारी बनाया गया था. यूएसए क्रिकेट के अधिकारी ने कहा-

 

ब्रेट जॉन्‍स कहां से आए? वो हाल में ऑस्ट्रेलिया से यूएसए गए और उन्हें यूएसए में एक फर्म का सीईओ नियुक्त किया गया. वो क्रिस टेटली के बहुत करीबी हैं और इस वजह से उन्‍हें बड़ा पद मिलने में कोई हैरानी नहीं है.


श्रीलंका में आईसीसी की एनुअल कॉन्‍फ्रेंस में 19 से 22 जुलाई तक चलेगी. ओपनिंग दिन एसोसिएट मीटिंग होगी, जिसमें टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर चर्चा हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह