आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल (ICC ODI World Cup Schedule 2023) जारी कर दिया है. 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ अहमदाबाद में होगी. जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ करेगी. इन सभी मुकाबलों का आयोजन भारत के कुल 10 स्टेडियमों में किया जाएगा. यानी की कुल 48 मैच इन मैदानों पर खेले जाएंगे.
इन स्टेडियमों में होंगे मुकाबले
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. जबकि गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में वॉर्म अप मैचों का आयोजन होगा जिसकी शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये 3 अक्टूबर तक चलेगा. बता दें कि 12 साल बाद भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है.
किन स्टेडियमों में कितने मैच
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका- 21 अक्टूबर
साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश - 24 अक्टूबर
भारत vs क्वालिफायर 2 - 2 नवंबर
ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान- 7 नवंबर
पहला सेमीफाइनल- 15 नवंबर
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
पाकिस्तान vs क्वालिफायर 1- 16 अक्टूबर हैदराबाद
न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1- 9 अक्टूबर हैदराबाद
पाकिस्तान vs क्वलिफायर 2- 12 अक्टूबर हैदराबाद
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान- 7 अक्टूबर
इंग्लैंड vs बांग्लादेश- 10 अक्टूबर
साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 1- 17 अक्टूबर
भारत vs न्यूजीलैंड- 22 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड- 28 अक्टूबर
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 2- 7 अक्टूबर
भारत vs अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान- 14 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1- 25 अक्टूबर
बांग्लादेश vs क्वालिफायर 2- 6 नवंबर
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
भारत vs ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश- 14 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान- 18 अक्टूबर
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान- 23 अक्टूबर
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका- 27 अक्टूबर
इकाना स्टेडियम, लखनऊ
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका- 13 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 2- 16 अक्टूबर
क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2- 21 अक्टूबर
भारत vs इंग्लैंड- 29 अक्टूबर
क्वालिफायर 1 vs अफगानिस्तान- 3 नवंबर
एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे
भारत vs बांग्लादेश- 19 अक्टूबर
अफगानिस्तान vs क्वालिफायर 2- 30 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका- 1 नवंबर
इंग्लैंड vs क्वालिफायर 1- 8 नवंबर
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश- 12 नवंबर
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान- 20 अक्टूबर
इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2- 26 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान- 4 नवंबर
न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 2- 9 नवंबर
भारत vs क्वालिफायर 1- 11 नवंबर
ईडन गार्डन्स, कोलकाता
क्वालिफायर 1 vs बांग्लादेश- 28 अक्टूबर
पाकिस्तान vs बांग्लादेश- 31 अक्टूबर
भारत vs साउथ अफ्रीका- 5 नवंबर
इंग्लैंड vs पाकिस्तान- 12 नवंबर
सेमीफाइनल 2- 16 नवंबर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड- 5 अक्टूबर
भारत vs पाकिस्तान- 15 अक्टूबर
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया- 4 नवंबर
साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान- 10 नवंबर
फाइनल- 19 नवंबर
ये भी पढ़ें:
India ODI World Cup 2023 schedule: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर, टीम इंडिया के सभी 9 मैचों का शेड्यूल यहां
Cricket World Cup 2023 Schedule जारी, 5 अक्टूबर को उद्घाटन मैच, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को, पाकिस्तान से टक्कर 15 को, देखिए पूरा कार्यक्रम