बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सुपर 8 का पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर सुपर 8 के बड़े मुकाबले से पहले आईसीसी की गाज गिरी है. टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में नेपाल के खिलाफ आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर साकिब पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
साकिब ग्रुप मैच में बीच मैदान पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से भिड़ गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने नेपाल के कप्तान को धक्का भी दिया. बात बढ़ने के बाद ऑन फील्ड अंपायर को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा. तंजीम ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन किया. ये किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक समेत) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है.
तंजीम ने स्वीकार की सजा
ये भी पढ़ें :-