भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज का आखिरी और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया. ऐसे में अब wtc का फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून को होगा. जबकि 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है. भारतीय टीम फाइनल में उस वक्त पहुंची जब न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक टेस्ट में हराकर भारतीय टीम के लिए दरवाजे खोल दिए.
WTC फाइनल में फैंस को नहीं आएगा मजा: हॉग
हालांकि wtc फाइनल के लिए फैंस को तीन महीने का इंतजार करना होगा. क्योंकि इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी. आईपीएल फाइनल खत्म होने के तुरंत बाद ही दोनों टीमों को फाइनल खेलना होगा. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बड़ा बयान दे दिया है. हॉग ने कहा कि, wtc फाइनल से पहले इतना ज्यादा समय है कि तब तक फैंस का उत्साह पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में पूर्व स्पिनर ने आईसीसी की जमकर आलोचना की है और कहा है कि तीन महीने का गैप फैंस के लिए अच्छा संकेत नहीं है. पूर्व स्पिनर ने कहा कि, इससे wtc फाइनल का उत्साह पूरी तरह खत्म हो जाएगा. हॉग ने कहा कि, आईसीसी क्या कर रही है? सारे अहम मैच खत्म हो चुके हैं. ऐसे में फैंस इतने दिन क्या करेंगे.
हॉग ने आगे कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2 महीने तक चलने वाला है और उसके तुरंत बाद ही wtc फाइनल होगा. ऐसे में फैंस के लिए इतना ज्यादा क्रिकेट हो जाएगा कि वो इस फाइनल में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे. हॉग ने ये भी कहा कि, वो न्यूट्रल वेन्यू पर मैच को लेकर सहमत नहीं हैं. क्योंकि मुझे लगता है कि जो टीम पहले नंबर पर रही है, उसी देश में wtc का फाइनल भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
न्यूजीलैंड ने IPL 2023 के लिए दी कुर्बानी, 7 खिलाड़ियों को जल्दी छोड़कर वनडे सीरीज दांव पर लगाई