IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में इन 2 मौकों पर सो गई टीम इंडिया की किस्मत, वर्ना ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली होती

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में इन 2 मौकों पर सो गई टीम इंडिया की किस्मत, वर्ना ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली होती

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में कंगारुओं ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. पूरी सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है. भारत को दूसरी पारी में 163 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को टीम को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. तीन दिन का खेल अभी बचा है और इस लक्ष्य को देखने के बाद लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के पहले सेशन में ही जीत हासिल कर लेगी. रोहित एंड कंपनी को जिस एक गेंदबाज ने पानी पिला दिया और 8 विकेटों पर कब्जा किया वो नाथन लायन थे. लायन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजा. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया की पारी के दौरान दो मौके ऐसे आए जब लगा कि टीम इंडिया कि किस्मत सो गई.

 

ख्वाजा के जरिए लिया गया अय्यर का कैच

स्मिथ का एक हाथ से लिया गया कैच


एक छोर से पुजारा क्रीज पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से भारतीय बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौट रहे थे. 140 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया को 7वां झटका लगा जब अश्विन पवेलियन लौटे और फिर क्रीज पर अक्षर पटेल आए. दोनों बल्लेबाजों ने काफी संभलकर खेला और इस बीच पुजारा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 57वें ओवर की तीसरी गेंद ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नाथन लायन ने गेंद फेंकी और पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे विकेटकीपर के साइड से होते हुए पीछे हवा में थी. लेकिन स्मिथ अपनी दाहिने तरफ पूरी तरह मैदान पर गिर गए और पुजारा का कैच एक हाथ से लपक लिया. भारतीय बल्लेबाजों में एक पुजारा ही थे जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की गेंद पर आउट नहीं हो रहे थे लेकिन अंत में लायन ने पुजारा को 13वीं बार अपनी गेंद पर शिकार बना उन्हें पवेलियन भेज दिया. पुजारा 59 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार लायन ने पुजारा को ही आउट किया है.

 

बता दें कि भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. नाथन लायन की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चल पाई और इस गेंदबाज ने पूरे 8 विकेट ले लिए. ऐसे में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने हैं. कंगारू अगर ये मैच जीतते हैं तो टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए आखिरी टेस्ट का इंतजार करना होगा. और इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की भी चिंता बढ़ सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: 8 विकेटों के साथ दहाड़े लायन, भारत की दूसरी पारी 163 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 76 रन

'थोड़ा देख बॉल कहां लग रहा है', बीच मैच में रवींद्र जडेजा को पड़ी गाली, रोहित शर्मा ने सुनाई खरी- खोटी, VIDEO