IND vs BAN: रोहित शर्मा ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी, टीम इंडिया में एक डेब्यू समेत 5 बदलाव, बांग्लादेश में भी नया चेहरा, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी, टीम इंडिया में एक डेब्यू समेत 5 बदलाव, बांग्लादेश में भी नया चेहरा, देखिए प्लेइंग इलेवन

Highlights:

तिलक वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच से वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

IND vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टक्कर है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में पांच बदलाव हुए हैं. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस मुकाबले के जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. इनकी जगह सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी को लाया गया है. 

 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के बारे में कहा कि अभी तक इस टूर्नामेंट में वे पहले बैटिंग ही करते आए हैं. ऐसे में चाहते हैं रात के समय बल्लेबाजी की जाए. इस वजह से यह फैसला किया. उन्होंने कोलंबो की पिच के बारे में कहा कि यहां पर सबको मदद मिली है. तेज गेंदबाजों को दिन में स्विंग मिली है तो स्पिनर्स को भी फायदा हुआ है. यहां पर साहसी रहकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने की जरूरत है. प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि जो खिलाड़ी अभी तक खेले नहीं हैं उन्हें गेम टाइम देने की जरूरत है. तिलक डेब्यू कर रहे हैं जबकि सूर्यकुमार को भी खेलने का मौका मिला है.

 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि वे टॉस जीतकर चुनाव को लेकर कंफ्यूज थे. पहले बैटिंग करना बुरा नहीं है. जो खिलाड़ी नहीं खेल पाए हैं उन्हें मौके मिलेंगे. तंजिम अपना डेब्यू कर रहे हैं. एशिया कप में निराशाजनक खेल के बारे में उन्होंने कहा कि यह आंखें खोल देने वाला है और वर्ल्ड कप से पहले बढ़िया खेल दिखाना चाहते हैं.

 

 

भारत-बांग्लादेश मैच के नतीजे का फाइनल नहीं पड़ेगा असर

 

सुपर-4 के इस मैच का भारत और बांग्लादेश दोनों की सेहत पर कोई असर नहीं होगा. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही लगातार दो मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है. उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी. बांग्लादेश की बात करें तो वह फाइनल की रेस से बाहर है. उसे अपने पहले दो मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

 

कैसी है भारत-बांग्लादेश मैच की पिच


पिच सख्त बताई जाती है और इस पर घास भी मौजूद है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को यहां पर अच्छी खासी मदद मिल सकती है. पहले 10 ओवर का खेल निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ ही स्विंग भी मिल सकती है.

 

भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन


शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तौहिद हृदय, तंजिद हसन, शमीम हुसैन, नसूम अहमद, मेहदी हसन मिराज, तंजिम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम की पाकिस्‍तानी टीम धड़ाम से गिरी, एक हार से 3 जगह लगी 'चोट'!
एमएस धोनी ने युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट तो फैंस ने क्यों कहा-बाइक सर्विसिंग मांग रही है, Video viral