भारत और इंग्लैंड मुकाबले से पहले अगर टीम इंडिया के फैंस को किसी एक चीज की सबसे ज्यादा चिंता सता रही है तो वो ये है कि विराट कोहली की फॉर्म वापसी कब होगी. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर एक बार फिर बयान दिया है. रायडू को भरोसा है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में आएंगे और वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कमाल कर सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले जमकर बरसात हुई लेकिन अब मैदान पर पूरी तरह धूप निकल चुकी है. हालांकि मैच पर बारिश का साया है और कहा जा रहा है कि बीच मैच में बारिश के आसार हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और रायडू को लगता है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से जीत जाएगी. रोहित की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची है. 37 साल के रोहित ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और 92 रन ठोके थे. इस मैच में विराट बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
विराट जल्द लौटेंगे फॉर्म में
रायडू ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने विराट के नेट्स सेशन को काफी पास से देखा था. ऐसे में मुझे लगता है कि विराट कोहली को किस्मत की जरूरत होगी. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में विराट अब तक फ्लॉप रहे हैं. 35 साल के बल्लेबाज ने 1,4,0, 24 और 37 और 0 रन बनाए हैं.
रायडू ने आगे कहा कि जिस तरह से विराट कोहली लेंथ और गेंदबाजी को पढ़ते हैं खासकर स्पिनर्स को तो वो बड़ा स्कोर बनाते हैं. वो रन नहीं बना रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वो फॉर्म में नहीं हैं. उन्हें बस किस्मत की जरूरत होगी और मुझे लगता है कि सभी भारतीय विराट की फॉर्म वापसी के लिए दुआ कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें :-