IND vs ENG: आर अश्विन के तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ घर जाने से क्या रोहित शर्मा हो गए थे नाराज? मैच के बाद कप्तान ने कह दी पते की बात

IND vs ENG: आर अश्विन के तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ घर जाने से क्या रोहित शर्मा हो गए थे नाराज? मैच के बाद कप्तान ने कह दी पते की बात
ट्रेनिंग के दौरान आर अश्विन और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के दौरान फैमिली इमरजेंसी के चलते आर अश्विन बीच मैच छोड़ घर लौट गए थे

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि अश्विन ने जो भी किया वो सही था

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल की पोल खोल दी और तीसरा टेस्ट 434 रन से अपने नाम कर लिया. 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इस बीच मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब अचानक टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को बीच मैच छोड़ वापस अपने घर लौटना पड़ा था. ऐसे में टीम के पास तीसरे टेस्ट के बचे हुए दिन के लिए सिर्फ 4 गेंदबाज ही थे. इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल थे.

अश्विन ने मैच में अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट हासिल किए और बीच मैच छोड़ अपनी मां को देखने के लिए घर लौट गए. ऐसे में गेंदबाज वापस मैच में लौटा और चौथे दिन वापसी की. अश्विन ने आते ही एक विकेट भी लिया.  ऐसे में गेंदबाज के बीच मैच में घर जाने को लेकर अब रोहित शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है.

अश्विन ने जो किया वो सही था: रोहित


रोहित शर्मा ने अश्विन को लेकर कहा कि सबकुछ सही था क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के लिए समय निकाला था. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि जब आप टेस्ट मैच के बीच में अपना सबसे अनुभवी गेंदबाज गंवा देते हो तो आपके लिए ये आसान नहीं होता है. लेकिन यहां आपको सबकुछ साइड कर अपने परिवार को सबसे पहले देखना होता है. जब हमें अश्विन के घर  जाने को लेकर खबर पता चली तो हमारे दिमाग में कुछ भी दूसरी बात नहीं चल रही थी. उस दौरान उन्हें जो करना चाहिए था वही उन्होंने किया और ये बिल्कुल सही है.

 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना

अश्विन को लेकर पत्नी प्रीति ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ, कहा- हमारे जीवन के...

भारतीय क्रिकेट में भूचाल! 7 दिन में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों का संन्यास, अब डेब्यू में फिफ्टी के बाद निकाला गया क्रिकेटर भी रिटायर