IND vs PAK मैच से पहले न्यूयॉर्क में मूसलाधार, टॉस में देरी, जानिए कब होगी ओवर्स की कटौती

IND vs PAK मैच से पहले न्यूयॉर्क में मूसलाधार, टॉस में देरी, जानिए कब होगी ओवर्स की कटौती
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बारिश की बाधा आई.

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में है.

न्यूयॉर्क में सुबह के समय बारिश का अनुमान जताया गया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच से पहले बारिश ने खलल डाल दिया. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को लेकर बारिश का अनुमान था और टॉस से ठीक आधे घंटे पहले बारिश आ गई. इसका आगाज बूंदाबांदी से हुआ और धीरे-धीरे तेज बौछार शुरू हो गई. इसके चलते पिच को कवर कर दिया गया. वहीं स्टेडियम के स्टैंड्स कवर नहीं हैं जिससे दर्शकों को भीगने से बचने के लिए जगह ढूंढ़नी पड़ी. बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई. भारत के समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे टॉस होना था. हालांकि अभी ओवर्स की कटौती का डर नहीं है. अगर भारतीय समयानुसार नौ बजे तक खेल शुरू नहीं होता है तब ओवर काटे जाएंगे. इसका मतलब है कि अभी कम से कम डेढ़ घंटे का वक्त बचा है.

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard

न्यूयॉर्क के स्थानीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे बारिश शुरू हुई. सबसे पहले हल्की-हल्की बारिश हुई जो धीरे-धीरे तेज होती गईं. 9.40 बजे तक बारिश बहुत तेज हो गई और इसके चलते पिच के आसपास के इलाके को भी ढक दिया गया. हालांकि जब तक टॉस का समय हुआ तब तक बारिश हल्की पड़ी. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर गए. लेकिन कवर्स नहीं हटे. बाद में अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अंपायर्स से बात करते देखे गए.

 

IND vs PAK मैच में रिजर्व डै है?

 

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मुकाबला अगर बारिश के चलते प्रभावित होता है और खेल नहीं हो पाता है तब दोनों टीमों में अंक बंटेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे नहीं है. केवल पहले सेमीफाइनल और भारत के लिए ही रिजर्व डे है.

 

 

पाकिस्तान हो चुका है उलटफेर का शिकार

 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया. उसने न्यूयॉर्क में ही खेले गए मैच में आयरलैंड को मात दी थी. वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को शिकस्त मिली थी. उसे सह मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में हराकर धमाका कर दिया था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए करो या मरो के हालात हैं.

 

ये भी पढ़ें

'बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का माहौल खराब कर रखा है', अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ा खुलासा करने का ठोका दावा

ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार

पाकिस्‍तान की मेजबानी में इस दिन होगा Champions Trophy 2025 का आगाज, T20 World Cup के बीच आई बड़ी अपडेट