IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन

IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन
चिंता में बाबर आजम

Highlights:

भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया हैपाकिस्तान को 7 मुकाबले में हार मिली हैबाबर की खराब फॉर्म और गेंदबाजों का पिटना पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा रहा है

अनगिनत फैंस की निगाहें इस शनिवार भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हाई वोल्टेज मुकाबले पर रहेंगी. 2016 टी20 विश्व कप के बाद भारतीय धरती पर पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा. भले ही दोनों देशों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पुराना इतिहास रहा है लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण दोनों ने एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय सीरीज में भाग नहीं लिया है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ सालों में, जब इन टीमों ने वर्ल्ड लेवल पर कदम रखा है तो परिणाम काफी हद तक एकतरफा रहे हैं, खासकर वनडे वर्ल्ड कप में.

 

बता दें कि, पाकिस्तान कभी भी एकदिवसीय विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ है, यह सिलसिला 1992 से शुरू हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान को 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी भारत के खिलाफ हार मिली है. यानी की अब तक टीम इंडिया पाकिस्तान को 7 बार वर्ल्ड कप में मात दे चुकी है. पिछले कुछ सालों में, बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है. ऐसे में बाबर की कोशिश यही होगी कि वो भारत में जीत हासिल कर नया इतिहास रचे.

 

आत्मविश्वास से लैस टीम इंडिया

 

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो चुका था. इस स्कोरलाइन ने साल 2019 वर्ल्ड कप की यादें ताजा कर दी थी जब ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों पर हमला बोला था. हालांकि, इस बार ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान विराट कोहली और केएल राहुल ने रखा. विराट ने 85 तो राहुल ने 97 रन की पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

 

इसके बाद भारत ने इस सप्ताह अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए अपनी लय बरकरार रखी. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अपने सातवें शतक के साथ विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया.

 

गेंदबाजी में भारत ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए. स्पिनरों में, कुलदीप यादव खतरा बने हुए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के सुस्त विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई. भारत एशिया कप में पाकिस्तान पर अपनी 228 रनों की जीत से भी प्रेरणा लेगा.

 

बाबर और गेंदबाजी, पाकिस्तान की चिंता

 

पाकिस्तान को नसीम शाह की कमी काफी ज्यादा खल रही है. उनकी गेंदबाजी लाइनअप ने वह चमक नहीं दिखाई है जिसे हम अक्सर पाकिस्तान के मजबूत तेज आक्रमण के साथ जोड़ते हैं. जबकि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ अच्छी गेंदबाजी के बावजूद खूब रन लुटा रहे हैं. अपने पिछले मैच में, पाकिस्तान ने खराब फॉर्म में चल रही श्रीलंका को भले ही ऐतिहासिक रन चेज से हरा दिया हो लेकिन इस मैच में न तो बाबर चले थे और न ही पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज.

 

ऐसे में पाकिस्तान को अभी भी अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा है और कहा जा रहा है कि वो भारत के खिलाफ कमाल कर सकते हैं. अतीत में भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी हम देख चुके हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Ind vs Pak: वर्ल्‍ड कप में पहली बार कब टकराए थे भारत-पाकिस्‍तान? कम ही लोग जानते होंगे इस सवाल का जवाब

IND vs PAK : महामुकाबले के लिए ये होगी भारत और पाकिस्तान की Playing XI? इस भारतीय का होगा वर्ल्ड कप डेब्यू!