IND vs SA Match Fixing: दो टेस्‍ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज में इतने मुकाबले थे फिक्‍स, दिल्‍ली की कोर्ट ने दी पूरी डिटेल, बताया- दो प्‍लेयर्स 15000 डॉलर की बात भूल गए थे

IND vs SA Match Fixing: दो टेस्‍ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज में इतने मुकाबले थे फिक्‍स, दिल्‍ली की कोर्ट ने दी पूरी डिटेल, बताया- दो प्‍लेयर्स 15000 डॉलर की बात भूल गए थे
कोच्चि में पहले वनडे मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्‍टन

Story Highlights:

साल 2000 में भारत दौरे पर आई थी साउथ अफ्रीकी टीम

भारत के साथ दो टेस्‍ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी

दिल्ली की एक कोर्ट ने साल 2000 के क्रिकेट मैच फिक्सिंग के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये और कहा कि भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट और वनडे सीरीज के कुछ मैच फिक्स थे. कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि बाकी मैचों को भी फिक्स करने की कोशिश की गई थी. साल 2000 में 19 फरवरी से 19 मार्च तक दो टेस्‍ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए हैंसी क्रोन्ये की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी भारतीय दौरे पर आई थी.  

जांच में कहा गया कि 24 से 28 फरवरी तक मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यह फैसला लिया गया था कि साउथ अफ्रीकी टीम एक पारी में 250 से ज्‍यादा रन नहीं बनाएगी. किंग्स कमीशन के सामने क्रोन्ये और पीटर स्ट्राइडम के बयान से भी ये साफ है. बेंगलुरु में दो से छह मार्च तक हुए दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अदालत ने कहा-

किंग्स कमीशन के सामने दिए गए बयानों के अनुसार हैंसी क्रोन्ये ने अन्य खिलाड़ियों से बात की थी, लेकिन ये मैच फिक्स नहीं था, हालांकि इसे फिक्स करने की कोशिश की गई थी.

सामने मौजूद सबूतों पर गौर करते हुए अदालत का मानना है कि नौ मार्च को कोच्चि में पहला वनडे मैच फिक्स था. 

 

सीरीज के बाकी मैचों के लिए अदालत ने क्‍या कहा

 

सीरीज का दूसरा वनडे 12 मार्च को जमशेदपुर, 15 मार्च को फरीदाबाद में तीसरा वनडे, 17 मार्च को बड़ौदा में खेले गए चौथे वनडे के बारे में अदालत कहा कि क्रोन्ये ने किंग्स कमीशन के सामने अपने बयान में कहा था कि ‘वह भविष्यवाणी कर रहे थे कि क्या होगा.’ अदालत ने कहा-

 

इससे पता चलता है कि ये मैच फिक्स नहीं थे, मगर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रोन्ये ने आरोपी व्यक्तियों को अंदर की जानकारी देने में मदद की.  इससे उन्हें सट्टा लगाने और भारी मुनाफा कमाने में मदद की.

 

19 मार्च को नागपुर में सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच खेला गया था और उस मैच को लेकर अदालत ने कहा-

 

रिकॉर्ड की गई बातचीत के अनुसार ये साफ है कि हैंसी क्रोन्ये मैच का स्कोर तय करने के लिए सहमत थे और वह हर्षल गिब्स का व्यक्तिगत स्कोर को भी तय करने के लिए सहमत हो गए थे. उन्होंने विलियम्स से अपने 10 ओवरों में 50 से अधिक रन देने के लिए भी बात की थी. गिब्स और विलियम्स, दोनों को 15000 डॉलर देने का वादा किया गया था.

 

अदालत ने आगे कहा कि-

 

ये खिलाड़ी हालांकि मैच के दौरान समझौते के बारे में भूल गए और सहमत शर्तों के अनुसार नहीं खेले, लेकिन ये माना जा सकता है कि मैच को फिक्स करने की काफी कोशिश की गई थी.

 

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के मेजबान पाकिस्‍तान पर Live शो में गरजे हरभजन सिंह, बोले- खेलना है तो खेलो, हम नहीं भेजेंगे टीम

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video