IND vs SL: सूर्यकुमार यादव-यशस्वी जायसवाल समेत छह खिलाड़ी वनडे सीरीज बाहर, इन प्लेयर्स को मिली जगह, देखिए फुल स्क्वॉड

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव-यशस्वी जायसवाल समेत छह खिलाड़ी वनडे सीरीज बाहर, इन प्लेयर्स को मिली जगह, देखिए फुल स्क्वॉड
रोहित शर्मा अब केवल वनडे और टेस्ट में भारत के कप्तान हैं.

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे.

भारत इस साल आखिरी बार वनडे सीरीज खेल रहा है.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कोलंबो में तीन मैचों की यह सीरीज खेलेगी. भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से रौंदा था. सेलेक्टर्स ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन किया था. यही वजह रही कि टी20 सीरीज में खेलने वाले छह खिलाड़ी वनडे सीरीज में नज़र नहीं आएंगे. टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे थे. अब रोहित जिम्मा संभालेंगे. उनके साथ ही विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भी लौट आए हैं. भारत की इस साल यह आखिरी वनडे सीरीज हैं. इसमें 2, 4 और 7 अगस्त को मैच खेले जाएंगे.

भारतीय वनडे टीम से यह खिलाड़ी बाहर


सूर्यकुमार यादव के साथ ही यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक ने निजी वजहों से इस सीरीज से ब्रेक लिया था. बाकी पांचों का सेलेक्शन नहीं किया गया था.

श्रीलंका वनडे सीरीज में इन भारतीयों की वापसी


कप्तान रोहित के साथ ही कोहली, अय्यर, राहुल और कुलदीप वनडे सीरीज खेलते हुए नज़र आएंगे. इनमें रोहित, कोहली आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में वनडे खेले थे. अय्यर, राहुल और कुलदीप दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते हुए दिखे थे. इनके साथ ही दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार भारत की वनडे सीरीज में मौका मिला है. उन्हें पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन वहां वे खेल नहीं सके थे.

 

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL: रोहित शर्मा ने T20I रिटायरमेंट पर दिया मजेदार जवाब, बोले- ऐसा लग रहा है कि मुझे...
IND vs SL: विराट ने बिना कोई मैच खेले जीता गौतम गंभीर का दिल, कोहली का शॉट देख दंग रह गए कोच
IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने श्रीलंकाई टीम में आया मलिंगा, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस