भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को मुंबई में 302 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंतिम-4 का टिकट कटाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत दर्ज की. अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत इकलौता देश है जो एक भी मैच में ऑल आउट नहीं हुआ है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ओपनर्स को खाता खोलने से पहले ही आउट कर दिया. टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पहली बार यह कमाल किया है. उसकी ओर से जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका को एलबीडब्ल्यू किया तो मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को चलता किया.
भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उसने 2011 में खिताब जीता था. इसके बाद 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में अंतिम-चार में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने पिछले चार वर्ल्ड कप में केवल चार ही मैच गंवाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अभी साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स से खेलना है. भारत पिछले दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा था. अब वह इस परिपाटी को बदलने उतरेगा. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए तो दो पहले बैटिंग करते हुए जीते हैं.
भारत की मुंबई में तूफानी बैटिंग
श्रीलंका की शर्मनाक बैटिंग
इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की जबरदस्त बॉलिंग से श्रीलंका 55 रन पर ढेर हो गया. मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (16 रन पर तीन विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया. श्रीलंका का यह स्कोर उसका संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम और विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर है. श्रीलंका को 17 सितंबर 2023 को एशिया कप के फाइनल में 50 रन पर ढेर करने के 45 दिन बाद भारत इस साल तीसरी बार इस टीम को 100 रन के आंकड़े को भी नहीं छूने दिया. भारत ने इसी साल जनवरी में तिरुवनंतपुरम में भी श्रीलंका को 73 रन पर आउट किया था. यह रनों के लिहाज से विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़ें
भारत की हवा ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल! इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को लेना पड़ रहा इनहेलर