सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टीम इंडिया रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है और उसकी कोशिश रायपुर में ही सीरीज जीतने की होगी. इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. भारत ने पिछला मैच 5 विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो गई है और उनका खेलना लगभग तय है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर अय्यर मैदान पर उतरते है तो फिर उनके लिए किसे बेंच पर बैठना होगा. ऐसे में अय्यर के लिए तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है, जो अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर वॉशिंटन सुंदर अक्षर पटेल को रिप्लेस कर सकते हैं.
बॉलिंग लाइन अप में 2 बदलाव
चौथे मैच से पहले दीपक चाहर की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई और रायपुर में वो आवेश खान को रिप्लेस कर सकते हैं. मुकेश कुमार भी शादी के बाद टीम से जुड़ सकते हैं. उनके आने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है, जो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार