IND vs PAK: बाबर आजम के साथ टॉस के दौरान भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'ये गलत है'

IND vs PAK: बाबर आजम के साथ टॉस के दौरान भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'ये गलत है'
भारतीय फैंस ने किया बाबर को ट्रोल

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी हैटॉस के दौरान बाबर आजम को भारतीय फैंस ने ट्रोल कियाबाबर आजम ने हालांकि इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया

वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर यानी की भारत- पाकिस्तान मुकाबले में 14 अक्टूबर को टॉस के समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भीड़ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मजाक उड़ाया. बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ जैसे ही मैदान पर उतरे और टॉस के दौरान अपनी रणनीति पर बात कर रहे थे तभी फैंस उन्हें चिढ़ाने लगे. इसे देख बाबर भी थोड़े नर्वस हो गए. हालांकि भारतीय फैंस और पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है और इसे ठीक नहीं बताया है.

 

रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में टॉस जीता और भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान की टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप में एक दूसरे से टकरा रही है. मेजबान टीम के लिए एक अच्छी खबर यह है कि डेंगू से उबरने के बाद इशान किशन की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है. रोहित ने जब घोषणा की कि शुभमन विश्व कप में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं तो फैंस पूरी तरह शोर मचाने लगे.

 

 

 

बता दें कि आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और गुजरात टाइटंस का ये होम ग्राउंड है. गिल इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 पर थे.  भव्य संगीत समारोह के बाद जब दोनों कप्तान टॉस के लिए बाहर निकले तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शोर ही शोर था. मैदान के सभी स्टैंड्स पर भारतीय तिरंगे लहरा रहे थे, जबकि कुर्सियों पर नीले रंग का सागर उमड़ पड़ा था.

 

 

 

 

 

 

बाबर ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन माहौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में खचाखच भरे स्टेडियम के सामने खेलने से उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने और शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. बाबर ने आगे कहा कि, हम दो मैच जीतकर आ रहे हैं. पूरा स्टेडियम भरा पड़ा है और हम इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम मैदान पर अच्छा करना चाहते हैं. हमने यहां पर कई सारे अभ्यास सेशन किए हैं.

 

बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है. श्रीलंका के खिलाफ जो टीम खेली थी वही टीम भारत के खिलाफ भी खेल रही है. दूसरी तरफ भारत की टीम भी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात देकर आ रही है.

 

ये भी पढ़ें

 

IND vs PAK, World Cup 2023: रोहित शर्मा के बल्ले से थरथराया था पाकिस्तान, गेंदबाज को बोलना पड़ा- भाई चाहते क्या हो?

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शुभमन गिल की वापसी, यह खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन