IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शुभमन गिल की वापसी, यह खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शुभमन गिल की वापसी, यह खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा और बाबर आजम. (Getty Images)

Highlights:

50 ओवर फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की आठवीं टक्कर है.भारत ने अभी तक 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सात बार मात दी है.

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की एंट्री हुई है. वे डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब खेलने को तैयार हैं. वे भारत के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. इशान किशन ने उनके लिए जगह खाली की है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वहीं प्लेइंग इलेवन खिलाई है जो पहले दो मैच में उतरी थी.

 

रोहित ने टॉस के समय कहा, पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. यहां ओस असर डालेगी इसके चलते वह लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. इशान की जगह गिल आए हैं. उसने अच्छा प्रदर्शन किया था बुरा लग रहा है लेकिन गिल टीम के लिए जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि अभी तक पहले दो मैचों में सब कुछ सही रहा है. आगे भी ऐसे ही जारी रखना है. अपनी तरफ से बेस्ट प्रदर्शन करना है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर फील्डिंग ही करते. दो जीत से टीम लय में है और इसे जारी रखना चाहते हैं. स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ है. अच्छी फील्डिंग करनी है.

 

पाकिस्तान से 50 ओवर वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा भारत

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 50 ओवर वर्ल्ड कप में अभी तक सात बार टक्कर हुई है और हर बार टीम इंडिया विजेता बनी है. 1992 में दोनों पड़ोसियों की पहली बार टक्कर हुई थी और तब से ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत की तलाश है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में इनकी टक्कर हुई थी और तब डकवर्थ लुईस सिस्टम के आधार पर भारत को 89 रन से कामयाबी मिली थी.

 

 

वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा भारत-पाकिस्तान का प्रदर्शन

 

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही अभी अपराजित है. भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट तो अफगानिस्तान को आठ विकेट से मात दी है. उसने दोनों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. यह मैच चेन्नई और दिल्ली में हुए थे. पाकिस्तान ने अपने पहले दो मैच हैदराबाद में खेले थे और उसने नेदरलैंड्स व श्रीलंका को पीटा है.

 

 

भारत की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन
IND vs PAK मैच से ठीक पहले करोड़ो भारतीय फैंस को झटका, जानिए पूरा मामला

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को बनाने हैं सिर्फ 56 रन, पीछे छूट जाएंगे लारा, डिविलियर्स और गेल