श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने वाला है. इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया में शामिल रहे कुछ खिलाड़ी श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं. कम से कम सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको इस दौरे पर मौका मिलने की संभावना बहुत कम हैं. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं लेकिन फिर भी इतनी जगह नहीं बनी है कि नए खिलाड़ियों को खिलाया जा सके. सबसे पहले तो उन्हें प्राथमिकता मिलेगी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिजर्व में थे. ऐसे में रिंकू सिंह, शुभमन गिल और खलील अहमद चयन के तगड़े दावेदार हैं. ये तीनों जिम्बाब्वे दौरे पर खेले थे.
माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे की टी20 टीम से रियान पराग, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा से बाहर होंगे. इनमें से सुदर्शन, जितेश और हर्षित तो पहले दो टी20 मैचों में रिप्लेसमेंट के लिए गए थे. इनमें से जितेश और हर्षित को खेलने का मौका भी नहीं मिला था. सुदर्शन का डेब्यू हुआ मगर वे बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. रियान, अभिषेक और तुषार को सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह के आने के चलते बाहर जाना होगा.
सिराज-पंत को मिल सकता है आराम
शुभमन-गायकवाड़ में से कोई एक होगा बाहर
श्रीलंका दौरे पर सेलेक्शन के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ में भी मुकाबला है. दोनों ओपनर के तौर पर खेलते हैं. हालांकि गायकवाड़ ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर मिडिल ऑर्डर में खेलने की जिम्मेदारी उठाई थी. इस दौरे के प्रदर्शन को आंका जाएगा तो शुभमन का पलड़ा नीचे रहेगा. लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम के साथ रिजर्व के तौर पर थे. ऐसे में वे सेलेक्शन के दायरे में है. वे चुने गए तो गायकवाड़ को बाहर जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, 8 छक्के-2 चौके ठोककर बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 1 गेंद पहले जीत लिया मैच, देखिए विस्फोटक खेल का Video
Euro 2024: हेरी केन, जमाल मुसियाला समेत छह खिलाड़ियों को मिला गोल्डन बूट, जानिए यूरोपियन फुटबॉल ने क्यों उठाया यह कदम