आईपीएल 2023 का लीग स्टेज पूरा हो चुका है. 52 दिन में 70 मुकाबले खेले गए और अब गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में चार टीमें प्लेऑफ में दाखिल हो चुकी हैं. आईपीएल के इस सीजन में रनों की बारिश देखने को मिली है. 200 के स्कोर तो इस तरह बने हैं जैसे मामूली बात हो. ऐसा नहीं है कि सिर्फ बल्लेबाजों ने मौज उड़ाई हो बॉलर्स ने भी इस सीजन जलवे बिखेरे हैं. मोहम्मद शमी, राशिद खान, तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज ने विकेटों की ढेरी लगाई है और बल्लेबाजों की नींदें उड़ा दीं.
आईपीएल के इस सीजन में कई कमाल और रोचक रिकॉर्ड्स बने हैं. आइए इसी तरह के रिकॉर्ड्स को देखते हैं-
चेन्नई ने नौ मैच में नहीं बदली टीम
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे कम बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन और इंपैक्ट प्लेयर को लेकर किया. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने नौ मुकाबले में एक जैसे खिलाड़ी खिलाए. यह बाकी किसी भी टीम की तुलना में सबसे ज्यादा है. चेन्नई के बाद गुजरात टाइटंस का नाम आता है जिसने चार बार ऐसा किया. पांच टीमें ऐसी रही जिन्होंने एक भी मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन और इंपैक्ट प्लेयर को बरकरार नहीं रखा.
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 136 गेंद फेंकी. यानी तय गेंदों से 16 ज्यादा फेंकी. एक पारी में 120 गेंद होती है. इस तरह गेंदों के लिहाज से यह आईपीएल इतिहास की सबसे लंबी पारी रही. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने भी इस सीजन काफी एक्स्ट्रा दिए. उन्होंने लीग स्टेज के 14 मैच में 86 एक्स्ट्रा बॉल फेंकी. यानी हर मैच एक एक्स्ट्रा ओवर.
सात गेंद में प्लेयर ऑफ दी मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के ग्लेन फिलिप्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात गेंद की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड जीता. उन्होंने 25 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. फिलिप्स आईपीएल में सबसे कम गेंद खेलकर या फेंककर प्लेयर ऑफ दी मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं.
जायसवाल का विस्फोटक खेल
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल पहले ओवर से सबसे ज्यादा रन लूटने में कामयाब रहे. उन्होंने इस सीजन पहले ओवर में 174.6 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए. यह उनके बनाए कुल रनों का 14.4 प्रतिशत रहा. आईपीएल इतिहास में इस मामले में जायसवाल से आगे केवल एडम गिलक्रिस्ट का नाम है. उन्होंने 2009 आईपीएल में पहले ओवर में 110 रन 154.9 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे जो उनके उस सीजन में बनाए कुल रनों का 19.1 फीसदी रहा.
120 बार लगी लगातार तीन बाउंड्री
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में 120 बार लगातार तीन गेंदों पर तीन बाउंड्री लगी. किसी और सीजन में इतनी बार ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल 2022 में 102 बार बल्लेबाजों ने लगातार तीन बाउंड्री लगाई थी. वर्तमान सीजन में जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने सात-सात बार ऐसा किया तो निकोलस पूरन ने छह बार किया. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की पारी के दौरान लगातार तीन बाउंड्री यश दयाल को लगाई ती. कोहली चार अलग-अलग आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं.
तूफानी फिफ्टी ठोकने की बढ़ी स्पीड
इस सीजन 28 बल्लेबाजों ने 25 या इससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाए. यह किसी भी एक सीजन में सर्वाधिक है. इससे पहले आईपीएल 2018 में 16 बल्लेबाजों ने ऐसा किया. 2023 आईपीएल में 40 अर्धशतक 25 या इससे कम गेंद में लगे हैं. 2018 में 19 बार ही ऐसा हुआ था.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Playoffs: 4 टीमें, 3 मुकाबले और दो स्टेडियम, किस टीम की कब और कहां टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल
IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज
Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!