आईपीएल 2024 फाइनल से ठीक पहले बारिश ने चेन्नई में भी दखल डाला. 25 मई को अचानक से बारिश आई और इसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में बाधा आई. खिलाड़ियों को प्रैक्टिस छोड़कर भागना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले से पहले आराम किया. वहीं केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सुबह दिल्ली में वोट डाला और शाम तक चेन्नई पहुंच गए. उन्होंने फाइनल के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच को गहराई से देखा. आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा.
केकेआर के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जैसे ही एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे और वॉर्म अप करने लगे वैसे ही बारिश शुरू हो गई. ऐसे में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और इंडोर प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ा. इस दौरान एकबारगी तेज बारिश आई. ग्रांउड्समैन ने फौरन पिचेज को कवर किया. बाद में ग्राउंड को भी ढक दिया गया. आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया था. इस पर स्पिनर्स को मदद मिलती है.
गंभीर ने लिया पिच का जायजा
आईपीएल फाइनल पर बारिश का साया
आईपीएल 2024 फाइनल के दिन बारिश की बात करें तो बारिश को लेकर कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है. हालांकि दिनभर बादल छाए रहने और नमी रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में उठे रेमाल चक्रवात की वजह से हल्की बारिश की आशंका है. लेकिन यह तय नहीं है कि बारिश का खलल कब पड़ेगा. वैसे बारिश की वजह से अगर मैच पर विपरीत असर पड़ता है तो फाइनल रिजर्व डे में जा सकता है.
ये भी पढ़ें