आईपीएल 2024 में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस लीग के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में मैच खेल जाएगा. मुंबई की टीम 10 में से तीन जीत और 7 हार के बाद पॉइंट टेबल मे्रं 9वें स्थान पर है. जबकि कोलकाता की टीम 9 में से छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
MI vs KKR का हेड टू हेड रिकार्ड :
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 मैच जीते और कोलकाता ने 9 मैच जीते, लेकिन अगर पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा. 5 में से कोलकाता ने 3 मैच जीते तो वहीं 2 मुंबई ने अपने नाम किए. वानखेडे मैदान में दोनों टीमों के हेड टू हेड में भी मुंबई इंडियंस काफी आगे है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 10 मैच खेले गए है, जिसमें कोलकाता ने सिर्फ एक ही मैच जीता है तो वहीं मुंबई ने 9 मैच जीते हैं.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मैच तीन मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता राइडर्स (MI vs KKR) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-