क्रिकेट में कई बार मैदान पर कुछ ऐसा होता है जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो जाता है. इसमें कुछ रिकॉर्ड्स हैं तो कुछ ऐसे प्रदर्शन हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है. लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी होते हैं जो सारी हदें पार कर देते हैं और मैच फिक्स करते हैं. आईपीएल का 2013 एडिशन भी इसी लिए जाना जाता है. इस एडिशन पर ऐसा दाग लगा था जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. आईपीएल में पहली बार स्पॉट फिक्सिंग हुआ था और इसमें राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आया था. एस श्रीसंत, अंकित चंदीला और अंकित चव्हाण. इन तीनों ही क्रिकेटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन हम अंकित चव्हाण की बात करेंगे जिन्हें शादी से ठीक पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
अंकित का जन्म 28 अक्टूबर 1985 को मुंबई में हुआ था. वो एक लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्ट स्पिन गेंदबाज हैं जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं. लेकिन उनका करियर उस वक्त खत्म हो गया जब उनका नाम साल 2013 आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया. अंकित ने अपने क्रिकेटर करियर की शुरुआत मुंबई की गलियों में की थी. इस दौरान वो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और स्पिनर थे. लोकल टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उनका चयन सेलेक्टर्स ने कर लिया और फिर साल 2008-09 सीजन में उन्हें मुंबई की डोमेस्टिक टीम से खेलने का मौका मिला.
2012-13 में टीम थे टॉप स्पिनर
साल 2012-13 सीजन में अंकित धांसू स्पिनर के रूप में उबरे. इस खिलाड़ी ने इकबाल अबदुल्ला को पीछे छोड़ कप्तान पर अपना भरोसा जताया. मुंबई की जीत में उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल किया और स्टार ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित हुए. छवन का प्रदर्शन देख उनका चयन साल 2008 के आईपीएल सीजन के लिए हुआ. इस दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद साल 2011 में वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए और इसके बाद इस गेंदबाज का असली टैलेंट दिखा.
बारात से पहले उठा ले गई थी पुलिस
आईपीएल 2013 का फाइनल 26 मई को खेला जाना था और 2 जून को अंकित की शादी उनकी गर्लफ्रेंड नेहा से तय हो गई थी. लेकिन तभी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के चलते उन्हें पुलिस उठाकर ले गई. शादी के लिए कार्ड्स बंट चुके थे और अंकित के घर सभी मेहमान आने वाले थे. वहीं कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी भी इस शादी में शामिल होने वाले थे. लेकिन बारात से पहले इस कांड ने सभी को उनकी शादी में जाने से रोक दिया.
अंकित बाद में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हुए. इस बीच उनकी शादी भी टूटने की कगार पर थी. लेकिन अंकित में कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की जिससे उनकी शादी हो. लेकिन कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी. फिर अंकित ने दूसरी याचिका लगाई जिसके बाद उन्हें शादी करने के लिए मंजूरी मिली. 31 मई को अंकित को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. लेकिन अंकित की शादी उनके और लड़की के परिवार की गैरमौजूदगी में ही हुई. उनकी शादी में और कोई मेहमान नहीं पहुंचा. वहीं शादी में पुलिस भी मौजूद थी.
करियर
अंकित चव्हाण के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 18 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 571 रन और 53 विकेट, 254 रन और 18 विकेट और 154 रन और 19 विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 13 आईपीएल मुकाबलों में कुल 12 रन और 8 विकेट लिए हैं. आखिरी आईपीएल इस खिलाड़ी ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें: