ईरानी कप (Irani Cup) में रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश (ROI vs MP) को हरा दिया है. रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल मैच के हीरो रहे. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 144 रन ठोके. इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर जायसवाल ने 357 रन ठोक डाले और रेस्ट ऑफ इंडिया को 238 रन से हरा दिया. लेकिन इतनी धांसू पारी खेलने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को एक छोटी बात का मलाल रह गया. मैच के बाद जायसवाल ने कहा कि, अगर वो पहली पारी में 300 बनाकर नॉटआउट रहते तो उन्हें ज्यादा खुशी होती.
300 रन बनाकर नाबाद रहना चाहता था: जायसवाल
रेस्ट ऑफ इंडिया की जीत के बाद जायसवाल ने कहा कि, अगर वो पहली पारी में 300 रन बनाकर नाबाद रहते तो वो ज्यादा खुश होते. जायसवाल ने कहा कि, मेरी पारी और अच्छी हो सकती थी लेकिन मैं खुश हूं. गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी और गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. मैं अपने पार्टनर संग गेंदबाज के प्लान के बारे में बात कर रहा था.
ईश्वरन के साथ बल्लेबाजी कर मजा आ गया
जायसवाल ने कहा कि, अभिन्यु ईश्वरन के साथ बल्लेबाजी कर मजा आ गया. जायसवाल और ईश्वरन के बीच पहली पारी में दूसरे विकेट के लिए 371 रन की साझेदारी हुई. लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने 259 गेंद 213 रन ठोके. इसमें उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के लगाए. ईसश्वरन ने 240 गेंद पर 154 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और दो छक्के लगाए.
जायसवाल ने आगे कहा कि, पहले दिन मेरे लिए बल्लेबाजी करना काफी आसान था क्योंकि ईश्वरन मुझे लगातार रास्ता दिखा रहे थे. मेरे लिए ये अच्छी सीख थी. इंडियन प्रीमियर लीग से पहले जायसवाल का फाइनल की दोनों पारियों में 357 रन ठोकना राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए फायदा का सौदा हो सकता है. मध्यप्रदेश की तरफ से कोई और बल्लेबाज खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 198 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने वेस्ट इंडीज की खिलाड़ी के बाहर होने पर मचे हंगामे पर दी सफाई, जानिए क्या कहा
IND vs AUS : टीम इंडिया को भारत में हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने क्या बनाया था प्लान, कोच मैकडॉनल्ड ने किया खुलासा