T20 World Cup 2024, IRE vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा ने आयरलैंड को हराकार ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि बड़ा उलटफेर भी कर डाला. कनाडा की टीम ने जैसे ही आयरलैंड के सामने 12 रन से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली जीत दर्ज की उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम फिर से चर्चा में आने लगा. क्योंकि अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान पर जहां ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. उसमें आयरलैंड के हारने से पाकिस्तान और बाबर आजम के फैंस के लिए एक जरुरी अपडेट सामने आई है.
पाकिस्तान को जीतने होंगे हर हाल में दो मुकाबले
आयरलैंड की बात करें तो अब उसे अपने बाकी दो मुकाबले अमेरिका और पाकिस्तान के सामने खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अगर भारत के सामने हार जाती है तो फिर उसे हर हाल में आयरलैंड और कनाडा की टीम को हराना होगा. जिससे ये दो हल्के मैच जीतकर पाकिस्तान सुपर-आठ के लिए दावा पेश करना चाहेगी. जबकि अमेरिका की टीम को बाकी दो मुकाबले भारत और आयरलैंड के सामने खेलने हैं. इस तरह आयरलैंड की टीम अगर अमेरिका को हरा देती है तो पाकिस्तान के सुपर आठ में जाने के दरवाजे खुल जाएंगे. क्योंकि भारत के सामने अमेरिका का जीतना मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में आयरलैंड की हार से पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता अब आसान हो चला है लेकिन उसे हर हाल में बाकी तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे.