मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपना आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने जा रही है. 17 मई को वानखेडे स्टेडियम में यह मैच होगा. इस मैच को लेकर माना जा रहा है कि यह रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस की ओर से आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. यह खिलाड़ी 37 साल का हो चुका है और अब मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नहीं है. आईपीएल 2024 से पहले ही रोहित को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई ने कप्तान बनाया था. इस सीजन के बाद अब मेगा ऑक्शन होना है. रोहित की उम्र और जिस तरह का खेल उनका आईपीएल 2024 में रहा है उसके हिसाब से लगता नहीं है कि वे आगे मुंबई के लिए खेल पाएंगे.
आईपीएल में आखिरी बार मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था. तब के रिटेंशन नियमों के अनुसार एक टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. इसमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं. वर्तमान मुंबई इंडियंस स्क्वॉड को देखने पर लगता है कि मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी. ऐसे में रोहित का पेंच फंस जाएगा. पिछले मेगा ऑक्शन में मुंबई ने रोहित, सूर्या, बुमराह और काइरन पोलार्ड को रिटेन किया था.
वर्तमान हालात में रोहित शर्मा के मेगा ऑक्शन में जाने की सर्वाधिक संभावना है. अगर ऐसा होता है तो पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें उन्हें लेने के लिए पूरा जोर लगा सकती है. इन्होंने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित जैसा सफल कप्तान उनकी ख्वाहिश पूरा कर सकता है.
रोहित का आईपीएल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन
रोहित का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कमजोर रहा है. उन्होंने 13 मैचों में 29.08 की औसत और 145,4 की इकॉनमी से 349 रन बनाए हैं. एक शतक उनके बल्ले से आया है. रोहित 2011 में मुंबई का हिस्सा बने थे. इसके दो साल बाद उन्हें कप्तानी मिली और 2013 से 2020 के बीच उन्होंने पांच बार मुंबई को चैंपियन बना दिया. वे 14 साल तक इस टीम के साथ रहे और उनके कार्यकाल में टीम आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक बनी.
ये भी पढ़ें
MI vs LSG : हार्दिक पंड्या ने 13 में से सिर्फ 4 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, आखिरी मैच से पहले कहा - मेरी टीम को बस...
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने कैसे किया चयन? BCCI सचिव जय शाह ने बताई हकीकत
विराट कोहली को इस शख्स ने कॉमेंटेटर और सुनील का नाम लेकर छेड़ा तो मिला ऐसा रिएक्शन, कहा- वो बहुत ही...