'ऋषभ पंत के साथ कनेक्शन बनाने और विश्वास करने में काफी ज्यादा मुश्किलें हुईं', भारत के पूर्व कोच का बड़ा खुलासा
Advertisement
Advertisement
आर श्रीधर ने पंत को लेकर अहम बात की है
श्रीधर ने कहा कि पंत के साथ काम करना बेहद मुश्किल था
टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. श्रीधर ने कहा कि पंत के साथ काम करना और कनेक्शन बनाना उनके लिए बेहद ज्यादा मुश्किल साबित हुआ था. श्रीधर टीम इंडिया की कोचिंग सेटअप में 7 साल तक रहे थे. ऐसे में पंत के साथ काम करने के दौरान उन्हें काफी मुश्किलें आईं जिसके बाद उन्होंने अपना तरीका भी बदला. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में टी20 डेब्यू किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे और विराट कोहली टीम के कप्तान.
पंत की जब टीम इंडिया के भीतर एंट्री हुई थी तब वो बिल्कुल भी चिंता नहीं करते थे और हमेशा रिलैक्स रहते थे. लेकिन उनके पास अपना अलग तरह का स्टाइल था. लेकिन पंत को अभी भी काफी कुछ सीखना था और सिस्टम के भीतर आना था.
पंत के लिए मैंने अपनी कोचिंग का स्टाइल बदला था
अनुभव टॉक्स में बात करते हुए पंत को लेकर श्रीधर ने कहा कि कोचिंग की फिलॉसफी काफी आसान है. अगर कोई खिलाड़ी आपकी कोचिंग के तरीके को नहीं समझता है तो आपको उसे उसकी भाषा में ही समझाना होता है. लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई एथलीट नहीं समझता है तो इसका मतलब आपने अपना काम सही तरीके से नहीं किया है. आपको अपना स्टाइल बदलना होता है जिससे एथलीट सबकुछ सीखे.
श्रीधर ने बताया कि ऋषभ के साथ ये था कि पंत काफी युवा थे और वो सिर्फ 20 साल के थे. अंडर 19 वर्ल्ड कप से आने के बाद हर लड़का ऐसा ही होता है. उन्होंने जब अपना डेब्यू किया था तब उनके साथ कनेक्ट करना काफी ज्यादा मुश्किल था. मेरे लिए ये चैलेंज था क्योंकि उनका अपना तरीका था. ऐसे में विश्वास बनाना काफी मुश्किल था. इसलिए मुझे अपनी कोचिंग का तरीका बदलना पड़ा.
पंत ने साल 2018 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीसरे टेस्ट में ही शतक ठोका था इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाका किया था. इस बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी.
श्रीधर ने पंत को लेकर आगे कहा कि एक और कोचिंग थ्योरी ये है कि जिस खिलाड़ी को जो चाहिए वो आपको देना होता है. इसलिए मैंने अपनी कोचिंग का स्टाइल बदल दिया. ज्यादा हमेशा कम होता है लेकिन पंत जैसे खिलाड़ी के लिए कम ज्यादा है. हालांकि पंत के साथ मैंने जितना भी काम किया मेरे लिए शानदार रहा. मुझे काफी खुशी है कि उनकी वापसी हो चुकी है. वो अलग रंग में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!
PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा
Advertisement