जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को पारी और 114 रन से हराते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के 21 साल लंबे इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लग गया. 41 साल के जेम्स एंडरसन पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 से ऊपर टेस्ट विकेट लिए हैं. उनके करियर में कुल 704 शिकार रहे. खिलाड़ी के तौर पर भले ही एंडरसन के करियर पर विराम लग गया लेकिन वे जल्द ही नए अवतार में नज़र आएंगे. रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही उन्हें नई नौकरी भी मिल गई. एंडरसन जल्द ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी मेंटॉर के तौर पर नज़र आएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर रॉब की ने यह जानकारी दी थी.
एंडरसन ने 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह मैच लॉर्ड्स में ही खेला गया था. अब इसी मैदान पर करियर का आखिरी मैच खेला. इसमें उन्होंने कुल चार शिकार किए. एंडरसन के भविष्य को लेकर रॉब की ने 1 जुलाई को पत्रकारों से कहा था,
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जिम्मी हमारे सेट अप में बना रहेगा और वह एक मेंटॉर के तौर पर ज्यादा मदद करेगा. उसके पास इंग्लिश क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है. हम उसे जाने नहीं दे सकते. जब हमने उससे पूछा तो वह इच्छुक था. उसके पास काफी ऑप्शंस होंगे. अगर वह रुकने का फैसला करेगा तो इंग्लिश क्रिकेट काफी लकी रहेगा.
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट खेले और 350 पारियों में 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए. उन्होंने करियर में 32 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. वे करियर में 40 हजार से ऊपर बॉल फेंकने वाले इकलौते पेसर हैं. जिम्बाब्बे के बल्लेबाज मैक्स वर्म्युलेन उनका पहला शिकार बने थे. वेस्ट इंडीज के जोशुआ डा सिल्वा उनके आखिरी शिकार बने. सर्वाधिक विकेट के साथ ही वे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज भी हैं.
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजी में बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे
21 साल का करियर, 188 टेस्ट में 704 विकेट, जेम्स एंडरसन ने रिकॉर्डों के माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर लिया संन्यास
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल